कॉन्ट्यूरिंग करना सीखना चाहती हैं तो ये 5 टिप्स आएंगे काम

#lifestyle कॉन्ट्यूरिंग करना सीखना चाहती हैं तो ये 5 टिप्स आएंगे काम #tosnewstips
कॉन्ट्यूरिंग(contouring) … बोले तो मेकअप की नींव.. कॉन्ट्यूरिंग(contouring) आपके चेहरे के आकार को पर्फेक्ट करने की कोशिश भर है। इसमें चेहरे की उन कमियों को दूर करने की कोशिश की जाती है जो आपकी सुंदरता को कम करते हैं। इस काम में मदद करते हैं फाउंडेशन, ब्लशर और कंसीलर आदि मेकअप प्रोडक्ट। पर ये काम इतना आसान नहीं है। सब लोग ये काम कर भी नहीं पाते हैं। मगर आप इसे करना चाहती हैं और इस काम में पर्फेक्शन भी चाहती हैं तो इसको सीखने से पहले कुछ टिप्स जान लीजिए। ये आपको कॉन्ट्यूरिंग (contouring) का एक्सपर्ट बनाने की पूरी कोशिश करेंगे। इनको सीखने के बाद आपको बेसिक मेकअप ही नहीं ब्यूटी एक्सपर्ट वाला काम भी आ जाएगा। चलिए कॉन्ट्यूरिंग के इन टिप्स पर नजर डालते हैं- #tosnewstips
फाउंडेशन (foundation)है जरूरी- #tosnewstips
फाउंडेशन (foundation) वैसे तो मेकअप के लिए सबसे जरूरी कॉस्मेटिक है लेकिन इसको कॉन्ट्यूरिंग में भी इस्तेमाल किया जाता है। अब बाजार में क्योंकि कई तरह के फाउंडेशन (foundation) मिलते हैं इसलिए जरूरी है कि हम सही चुनाव पर ध्यान दें। जानकार कहते हैं कि हमें लिक्विड फाउंडेशन (foundation) का इस्तेमाल कॉन्ट्यूरिंग में
करना चाहिए। इससे कॉन्ट्यूरिंग अच्छी हो जाती है।
चेहरे का शेप जानती हैं?- #tosnewstips
आपको कॉन्ट्यूरिंग करना सीखना है तो आपको चेहरे के शेप की जानकारी भी होनी चाहिए। दरअसल कॉन्ट्यूरिंग में सिर्फ मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल नहीं किया जाता है बल्कि इसमें टेक्निकल बातों को भी ध्यान रखना होता है। कॉन्ट्यूरिंग होती ही चेहरे के आकार को ध्यान में रखकर है। इसलिए अपने या जिसके चेहरे पर भी कॉन्ट्यूरिंग कर रही हैं, उसके फेस शेप को जरूर समझिए।# #tosnewstips# फेस शेप के हिसाब से ही कॉन्ट्यूरिंग की जाएगी। इससे आपको फेस के किस हिस्से को हाईलाइट करना है, समझ आ जाएगा।
फोरहेड पर हो ध्यान- #tosnewstips
कॉन्ट्यूरिंग करते हुए फोरहेड हाईलाइट करने का मौका तब मिलता है, जब आपका चेहरा गोल हो। गोल चेहरे को डाइमेन्शन देने के लिए आपको फोरहेड, चीकबोन और जबड़े के हिस्से को उभारना होगा।इसलिए कॉन्ट्यूरिंग करने से पहले अपने
चेहरे के गोल आकार को समझिए और सिर्फ इन तीन हिस्सों को उभरने का तरीका सीख लीजिए। इसके बाद आपके गोल चेहरे का मेकअप लुक बेस्ट आएगा।
चीकबोन के नीचे का हिस्सा- #tosnewstips
चीकबोन के नीचे का हिस्सा कॉन्ट्यूरिंग के लिए तब जरूरी हो जाता है, जब चेहरे का आकार चौकोर हो। चेहरे का शेप अगर चौकोर है तो फोरहेड के दोनों तरफ भी आपको कॉन्ट्यूरिंग (contouring)की कला दिखानी होगी। तब कहीं जाकर आपके मेकअप ट्रिक्स पर्फेक्ट होंगे।
कॉन्ट्यूरिंग (contouring) का रंग- #tosnewstips
कॉन्ट्यूरिंग (contouring)करते हुए मेकअप प्रोडक्ट्स में कौन सा रंग चुना जाएगा ये चेहरे के रंग पर निर्भर करेगा। आपको चेहरे के रंग के हिसाब से स्टेप लेने होंगे। जैसे चेहरा बहुत गोरा है तो डार्क कॉन्ट्यूरिंग करना सही नहीं
रहेगा। मीडियम कलर कॉन्ट्यूरिंग सांवले रंग पर सही रहेगी। मतलब दूसरा किस रंग से कॉन्ट्यूरिंग (contouring) कर रहा है ये ना देखें बल्कि चेहरे के रंग के हिसाब से खुद निर्णय लें। कॉन्ट्यूरिंग के लिए आपको तीन तरह के ब्रश चाहिए होंगे जैसे फ्लैट ब्लश ब्रश, कॉन्ट्यूरिंग ब्रश,पाउडर ब्रश।
——— चयनिका निगम
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com