कांगो गणराज्य में चल रहे खून संघर्ष पर यूनाइटेड नेशन (यूएन) की ओर से बड़ा खुलासा किया गया है। यूएन के अधिकारियों के मुताबिक हथियारबंद हमलावरों के हमलों में उनके करीब 14 शांतिरक्षकों की जान गई है, जबकि 50 से ज्यादा घायल हुए हैं। ये हमला कांगो के नॉर्थ किवू प्रांत में हुआ, जो कि खनिज पदार्थों का बड़ा भंडार माना जाता है।
LoC विवाद के चलते पाक ने भारत के उप उच्चायुक्त को किया तलब
जिन्होंने अपनी जान गंवाई है उनमें ज्यादातर तनजानिया के हैं। ऑनलाइन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हमलावरों ने किवू प्रांत में लूट की कई कोशिशें की हैं और उनके हमलों में शांतिरक्षकों को अपनी जाने गंवानी पड़ रही हैं। किवू में खनिज पदार्थों का भंडार होने की वजह से कई हमलावर इस पर नियंत्रण के चलते लगातार हमले कर रहे हैं।
बताया जा रहा है कि कांगो के सुरक्षाबलों और शांतिरक्षकों से लड़ाकों की कई झड़प हुई हैं। शांतिरक्षकों के चीफ जीयन पीरे लैकरोइक्स ने कहा कि इलाके में ऐसे हमलों की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं और ये एक बड़ी चिंता का विषय है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features