उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बड़ा गांव थाने के बाबतपुर रोड के पास अनियंत्रित कार के दीवार से टकराने के कारण जौनपुर के रहने वाले युवक और युवती की मौत हो गयी। युवती सफिया फातिमा और युवक सलमान हैदर, दोनों एक मोहल्ले मुफ्तीगंज के रहने वाले थे।
अमिताभ बच्चन ने किया सीएम की पत्नी के साथ ऐसा डांस, अकेले में ही देखे ये विडियो…
मृतक सलमान के पिता का कहना है कि उनका बेटा घर से शादी में वाराणसी जाने की बात कहकर निकला था। उसके पास गाड़ी कहां से आर्इ इस बारे में उन्हें कोर्इ जानकारी नहीं है। वहीं जब साफिया की मौत की खबर उनके घर पहुंची तो परिवार के लोगों को समझ ही नहीं आया कि अचानक ये क्या हो गया।
मीट की किल्लत बन सकती है बड़े बवाल का कारण, योगी सरकार आने के बाद…
ग्रामीणों का कहना है की लड़के और लड़की इंटीमेट हो रहे थे, जिस वजह से कार ने अपना संतुलन खो दिया और चलती गाड़ी में अश्लील हरकतें करने के कारण ही गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गयी और दीवार में जाकर टकरा गयी। दोनों एक दूसके से चिपके हुए थे।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features