कुमाऊं में अब तक कोरोना के कारण 98 लोगों की हुई मौत, 8,594 लोग हो चुके हैं सक्रमित

कुमाऊं में कोरोना संक्रमितों का ग्राफ निरंतर बढ़ता ही जा रहा है। सुशीला तिवारी कोविड हॉस्पिटल मरीजों से फुल है। एसटीएच में जहां आम दिनों में 100 सिलेंडर की खपत होती थी अब प्रतिदिन 400 सिलेंडरों की खपत हो रही है। स्थिति प्रति दिन बद से बदतर होती जा रही है। कुमाऊं में जहां अब तक कोरोना के कारण 98 मरीजों की जान जा चुकी है वहीं संक्रमितों का आंकड़ा 8,594 हो गया है। कुमाऊं में संर्वाधिक संक्रमित ऊधम सिंह नगर में 3952, नैनीताल में 2899, अल्मोड़ा 742, पिथौरागढ़ 380, चम्पावत 340 और बागेश्वर 281 हो गए हैं। मृतकों के मामले में नैनीताल देहरादून के बाद दूसरे नंबर पर है।

कुमाऊं में सैंपलिंग की दर भी बढ़ी

संक्रमितों की संख्या बढ़ने के साथ ही स्वास्थ्य महकमे ने सैंपलिंग की दर भी बढ़ा दी है। ऊधमसिंहनगर जिले में अब तक 62541 और नैनीताल में 28324 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। बागेश्वर में 10624, चंपावत में 17663, पिथौरागढ़ 19711में और अल्मोड़ा 23425 में लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। बता दें कि कुमाऊं में मंडल में संक्रमितों की सबसे कम संख्या 281 बागेश्वर जिले में है।

नैनीतात में संक्रमितों की सर्वाधिक मौत

मंडल में कोरोना संक्रमण के कारण सर्वाधिक 63 मौत नैनीताल जिले में हुई है। हालांकि इसमें वे मरीज भी शामिल हैं जो दूसरे जिले से आकर इलाज के लिए भर्ती हुए हैं। वहीं ऊधमसिंनगर में 28 और तीन जिलों में सात मौतें हुई हैं।

जिलेवार एक्टिव और स्वस्थ केस

नैनीताल जिले में कुल 741 है जबकि 2102 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। ऊधमसिंनगर में कुल सक्रिय केस 1619 है और 2304 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। अल्मोड़ा में कुल सक्रिय 274 हैं और 468 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। चंपावत में कुल सक्रिय 124 जबकि 214 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। पिथौरागढ़ जिले में कुल सक्रिय 161 और 227 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com