कुशीनगर जिले में पिकअप व टेंपो की भिड़ंत में तीन लोगों की हुई मौत, आधा दर्जन लोग हुए घायल

 नेबुआ-नौरंगिया थाने के गांव लीलाधर छपरा के समीप एनएच 28 बी पर बुधवार को दोपहर में पिकअप व टेंपो की आमने-सामने भिड़ंत में चालक समेत टेंपो सवार नौ लोग घायल हो गए। पुलिस की मदद से सभी को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीन को मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना बाद हाईवे पर एक घंटे तक आवाजाही बाधित रही। मरने वाले में दो बिहार के निवासी थे। पिकअप चालक मौके से भाग निकला।

खड्डा से सवारी लेकर पडरौना आ रहा था टेंपो

खड्डा से सवारी लेकर टेंपो दोपहर में पडरौना आ रहा था। पडरौना-खड्डा मार्ग पर गांव लीलाधर छपरा के समीप पडरौना की तरफ से आए तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप से टेपों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिसमें टेंपो सवार अलगू यादव (35) पुत्र सुखन यादव, दीनानाथ राम (30) पुत्र महेश राम निवासी गोबरहियां थाना लौकरिया जिला पश्चिमी चंपारण बिहार, आलीम (65) पुत्र रियासत, रुखसाना खातून (10) निवासी सोहन साेहनाग कुशीनगर, अर्जुन (22) निवासी रामकोला, अशोक (30) निवासी खजुरिया थाना नेबुआ-नौरंगिया समेत नाै लोग घायल हो गए। घायलों की चीख-पुकार से अफरा-तफरी मच गई। बड़ी संख्या में गांव के लोग इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों ने दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सिंह मौके पर पहुंच गए और घायलों को पुलिस के वाहन से जिला अस्पताल भिजवाया। 

इनकी हुुुई मौत

जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने अलगू यादव, दीनानाथ राम व आलीम को मृत घोषित कर दिया। रूखसाना खातून, अर्जुन, अशोक सहित अन्य का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। डॉक्टरों ने इनकी हालत खतरे से बाहर बताई है। प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि एक्सीडेंट के बाद एनएच पर पड़े क्षतिग्रस्त वाहनों के कारण आवाजाही प्रभावित हो गई थी। जेसीबी से वाहनाें को हटवा आवाजाही बहाल करा दी गई। मुकदमा दर्ज कर फरार चालक की तलाश की जा रही है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com