राज्य सभा की सीट के लिए वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास के समर्थकों के बीच चल रही जोर आजमाइश के बीच मुख्यमंत्री ने साफ कर दिया कि जिन नेताओं को पद व टिकट का लालच है, उन्हें पार्टी छोड़ देनी चाहिए।

ऐसे लोग गलत पार्टी में आ गए हैं। इशारे-इशारे में केजरीवाल ने विश्वास को आइना दिखा दिया। साथ ही संकेत दे दिया कि पार्टी में उनके लिए जगह नहीं बची है।
दिलचस्प यह कि अपनी बात कहने के लिए केजरीवाल ने एक पुराने वीडियो का सहारा लिया। शुक्रवार शाम एक न्यूज चैनल को दिए पुराने इंटरव्यू से जुड़ा वीडियो केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर शेयर किया।
हालांकि, कुमार विश्वास ने अभी तक इस मसले पर चुप्पी साधी हुई है। दरअसल, राज्य सभा चुनाव आप के गले की फांस बना हुआ है। पार्टी एक तरफ बाहर के जिन लोगों से संपर्क कर रही है, वह उच्च सदन जाने को ज्यादा इच्छुक नहीं हैं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features