बॉलिवुड ऐक्ट्रेस कोएना मित्रा ने एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ फोन पर अश्लील कॉल कर उनका उत्पीड़न करने की शिकायत दर्ज कराई है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘व्यक्ति ने अलग-अलग फोन नंबरों से दो दिनों तक उन्हें कई बार कॉल किया। हम कॉल के ब्यौरे के आधार पर आरोपी का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।’
बॉलीवुड के सुपर स्टार ने मनाया अपना दूसरा जन्मदिन, फैंस का किया शुक्रिया…
जल्द आ सकती है कि भारतीय बाजार में सबसे सस्ती कार, देखिए तस्वीर !
अधिकारी के अनुसार, अभिनेत्री ने शनिवार को ओशिवरा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 509 (किसी शब्द, इशारा या एक महिला के विनम्रता का अपमान करने का इरादा) के तहत मामला दर्ज किया। शिकायत में कहा गया है कि उस शख्स ने फोन पर उन्हें उनके साथ रात बिताने का ऑफर दिया और इसके लिए पैसे देने की भी बात कही।
गौरतलब है कि कोएना ‘मुसाफिर ‘ (2004), एक खिलाड़ी एक हसीना (2005) और ‘अपना सपना मनी मनी ‘ (2006) जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।