अगर आपका खाता एचडीएफसी बैंक में है तो यह खबर आपके लिए है। नहीं पढ़ी तो बाद में पछताएंगे…
नोटबंदी पर विपक्ष का विरोध बनाम सरकार की नीति…
जी हां, जिस सुविधा के लिए अन्य बैंक आपसे पैसे ले रहे हैं एचडीएफसी बैंक ने आपके लिए उस सुविधा को सस्ता कर दिया है।
एचडीएफसी ने कैशलेस ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने के लिए ऑनलाइन ट्रांजैक्शन चार्ज हटा दिए हैं। अब ग्राहकों को इसके लिए NEFT और RTGS चार्ज नहीं देने होंगे।
NEFT में जहां बैंक पहले दस हजार रुपए के लेन देन पर लगने वाले ढाई रुपए, एक लाख पर पांच रुपए और दो लाख पर पंद्रह रुपए देने होते थे। वहीं दो लाख से ज्यादा लेन देन पर पच्चीस रुपए देने होते थे।
बैंक के अधिकारी एस पंत ने बताया कि, बैंक ने चेक का प्रयोग करने पर फीस बढ़ा दी है। अब ग्राहकों को केवल एक ही चेकबुक मिलेगी जिसमें 25 चैक होंगे। इससे ज्यादा पर आपको 75 रुपए तक चार्ज देना होगा।