ये तो सब जानते है कि हर व्यक्ति की हथेली में कई प्रकार की रेखाएं होती है. जिनका संबंध मनुष्य के भाग्य से होता है. बरहलाल आज हम आपको इसी से संबंधित कुछ बताने वाले है. जी हां आज हम आपको हथेली की उस रेखा के बारे में बताने वाले है, जो यदि टूटी हुई हो तो मनुष्य को मृत्यु के समान दुःख भोगने पड़ते है. तो चलिए अब आपको बताते है, कि कैसे आप अपनी हथेली की रेखाओ से अपने भविष्य और स्वभाव के बारे में जान सकते है. गौरतलब है, कि मुख्य रूप से व्यक्ति के हाथ में तीन रेखाएं दिखाई देती है. जिनमे से पहली हृदय रेखा, दूसरी मस्तिष्क रेखा और तीसरी जीवन रेखा होती है.

ये भी पढ़े: अभी-अभी: CM योगी ने जारी किया बड़ा फरमान, अब राष्ट्रगान ना गाने वाले 150 मदरसों पर लगेगा ताला
बता दे कि इनमे से जो रेखा अंगूठे के नीचे यानि जो शुक्र पर्वत को घेरे रहती है, वो जीवन रेखा कहलाती है. बरहलाल यदि ये रेखा टूटी हुई हो, पर इसके साथ ही कोई और रेखा इसके समानांतर चल रही हो तो टूटी हुई रेखा का बुरा प्रभाव खत्म हो जाता है. इसके इलावा पाल्मिस्ट्री के अनुसार व्यक्ति के हाथ में जिस प्रकार की जीवन रेखा होती है, व्यक्ति का जीवन भी वैसा ही गुजरता है. बता दे कि यदि जीवन रेखा हथेली की बाकी छोटी बड़ी रेखाओ के मुकाबले कटी हुई या टूटी हुई हो तो इसे अशुभ माना जाता है. इसके अनुसार व्यक्ति की जीवन रेखा जितनी लम्बी होती है, उसका जीवन चक्र भी उतना ही बड़ा होता है
ये भी पढ़े: बड़ी खबर: बागी नेताओं ने शरद यादव की अगुवाई में ठोंकी ताल, मिला कांग्रेस का जोरदार समर्थन

TOS News Latest Hindi Breaking News and Features