सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक पर हर दिन किसी ना किसी का बर्थडे आता रहता ही है. उसके अलावा 30 हज़ार यूज़र्स में से 1 किसी ना किसी को तो विश करता ही है. अब फेसबुक पर लगभग 45 मिलियन यूज़र्स किसी ना किसी को कुछ नए फीचर्स के साथ बर्थडे विश करते है. फेसबुक की माने तो इस नए फीचर को डिजाइन बर्थडे को और इंट्रेस्टिंग बनाने के लिए किया जाता है. फेसबुक ने सेलिब्रेशन टूल पर दो नए अपडेट जारी किये है. जिनमे फेसबुक के बर्थडे टूल में यूज़र्स को उनके बर्थडे नॉन प्रॉफिट डोनेशन मिलेगा.
ये भी पढ़े: बड़ी खबर: ना पैन, ना आधार फिर भी बीजेपी ने लिया 159 करोड़ का चंदा:- एडीआर
वही, यूजर नए वीडियो ऑप्शन के साथ हैप्पी बर्थडे पोस्ट भी कर पायेगा. पहले फीचर के चलते प्लेटफॉर्म को छोड़े बिना यूज़र्स को बिना कारण के डोनेशन करना होगा. जिसके बाद बर्थडे के दो महीने पहले, यूज़र्स को एक नोटिफिकेशन मिलेगा. जिसके समर्थन के लिए एक नॉन पोरफिट सेलेक्ट की अनुमति देती है. फेसबुक की माने तो बर्थडे कैंपेन में यूज़र्स को फेसबुक पर 750,000 नॉन प्रॉफिट ऑर्गनाइज़ेशन में से एक को सीपोर्ट काने की अनुमति देता है. अभी यह फीचर उस में पेश किया जा रहा है. इसके भारत में आने की बात पर अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है.