क्या आप भी ट्रेनों पर इन्ह 5 नम्बरो को करते है नजरअंदाज तो इस खबर को पढ़े

भालगभग लगभग आपसभी ने ट्रेनों की सवारी जरूर की होगी आपसभी में कई लोग ऐसे भी होंगे जो हरदिन ट्रेन का सफर करते होंगे, ट्रेन ही एक ऐसा गाड़ी है जो एक साथ टाइम पर हजारों लोगों को उनको उनके मंजिल तक पहुचा देती  है,

क्या आप भी ट्रेनों पर इन्ह 5 नम्बरो को करते है नजरअंदाज तो इस खबर को पढ़े मगर आज की भागती जिंदगी में देखा जाए तो अभी काफी  ऐसे लोग है जो कि कई ट्रेनों की नाम तक भी नही जानते है,तो उन्हें क्या पता होगा कि ट्रेन के इंजनों के  ऊपर जो लिखा होता है 5 नम्बर उनका मतलब क्या होता अगर नही पता है तो चलिए जानते है उसके बारे में।

आपको बता दे कि भारतीय रेलवे की प्रत्‍येक ट्रेन में पांच डिजिट का एक लाइन में नंबर लिखा होता है। ट्रेन नंबर का पहला डिजिट 0 से 9 के ही बीच का होता है और की और इसमें हर एक नम्बर का अंक का अपना अलग मतलब होता है। तो आइए आप भी नंबर पहचानकर जानें ट्रेन के बारे में…

पहला डिजिट

0- स्पेशल ट्रेन (समर, स्‍पेशल और हॉलीडे)

1- काफी लंबी दूरी की ट्रेन

2- यह भी लंबी दूरी की ट्रेन को दर्शाता है, लेकिन ऐसा तब होता है जब ट्रेन का पहला डिजिट (4 डिजिट नंबर में से) 1 से शुरू होता है।

3- यह कोलकाता सब अर्बन ट्रेन के बारे में बताता है।

4- यह चेन्नई, नई दिल्ली, सिंकदराबाद और अन्य मेट्रोपॉलिटन शहर को दर्शाता है।

5- कन्वेंशनल कोच वाली पैसेंजर ट्रेन

6- मेमू ट्रेन

7- यह डूएमयू और रेलकार सर्विस के लिए होता है

8- यह मौजूदा समय में आरक्षित स्थिति के बारे में बताता है

9- यह मुंबई क्षेत्र की सब-अर्बन ट्रेन के बारे में बताता है

ट्रेन नंबर के दूसरे और उसके बाद के डिजिट का मतलब उसके पहले डिजिट के अनुसार ही तय होता है। किसी ट्रेन के पहले डिजिट 0, 1 और 2 से शुरू होते हैं तो बाकी के चार डिजिट रेलवे जोन और डिवीजन को बताते हैं।

जानिए किस जोन का क्या है नंबर

0- कोंकण रेलवे

1- सेंट्रल रेलवे, वेस्ट-सेंट्रल रेलवे, नॉर्थ सेंट्रल रेलवे

2- सुपरफास्ट, शताब्दी, जन शताब्दी तो दर्शाता है। इन ट्रेन के अगले डिजिट जोन कोड को दर्शाते हैं।

3- ईस्टर्न रेलवे और ईस्ट सेंट्रल रेलवे

4- नॉर्थ रेलवे, नॉर्थ सेंट्रल रेलवे, नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे

5- नेशनल ईस्टर्न रेलवे, नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे

6- साउथर्न रेलवे और साउथर्न वेस्टर्न रेलवे

7- साउथर्न सेंट्रल रेलवे और साउथर्न वेस्टर्न रेलवे

8- साउथर्न ईस्टर्न रेलवे और ईस्ट कोस्टल रेलवे

9- वेस्टर्न रेलवे, नार्थ वेस्टर्न रेलवे और वेस्टर्न सेंट्रल रेलवे

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com