क्या आयुर्वेद से कैंसर ठीक हो सकता है – देखें मरीज़ की जुबानी

लखनऊ : क्या आयुर्वेदा में कैंसर का इलाज़ सम्भव है ? इस बारे में पूरी जानकारी लेने के लिए द अचीवर टाइम्स के संवाददाता ने शहर के एक मशहूर आयुर्वेदिक अस्पताल जीवक आयुर्वेदा विकास नगर जाकर वहाँ के वैद्यों से बात की |जहाँ उन्हें बताया गया कि जीवक आयुर्वेदा में कैंसर जैसी असाध्य बीमारी का इलाज़ आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति अपना कर किया जा रहा है, जीवक आयुर्वेदा के निदेशक टी के श्रीवास्तव से हुई वार्ता में उन्होंने बताया कि उनके यहाँ अक्सर कैंसर के ऐसे मरीज़ आते है जिन्हें अन्य अस्पताल अपने यहाँ इलाज़ करने से मना कर देते हैं, अक्सर लोगों को इस बात का विश्वास नहीं होता कि कैंसर जैसी बड़ी बीमारी आयुर्वेद में ठीक हो सकती है लेकिन हर जगह से हारा हुआ मरीज़ अन्त में आयुर्वेद की शरण में आता है और उसे पूर्णतयः लाभ मिलता है |

क्या आयुर्वेद से कैंसर ठीक हो सकता है – देखें मरीज़ की जुबानी

बड़ी खबर: मोदी ने जनता को दिया बड़ा तोहफा जनधन खातों में आज डाले जायेंगे 60-60 लाख रुपए

हमारे संवाददाता ने वहाँ पर उपस्थित एक व्यक्ति राम करन – 58 (बदला हुआ नाम ) जो अपनी पत्नी कैंसर की मरीज़ मीरा देवी -55 ( बदला हुआ नाम ) का इलाज़ करने आये थे से बात किया जहाँ उनहोने बताया कि पहले अपनी पत्नी का इलाज़ खैराबाद- सीतापुर के किसी अस्पताल में कराया जहाँ से उन्हें लखनऊमेडीकल कालेज रेफर कर दिया गया जहाँ कुछ जाँच और दवाइयां देकर राम मनोहर लोहिया अस्पताल में रेफर कर दिया गया वहाँ पर कीमोथेरेपी दी गयी जिसके परिणाम स्वरूप उनकी हालत और बिगड़ गई वहीं पर उन्होंने जीवक आयुर्वेद के बारे में सुना और यहाँ दिखाने लाये जहाँ लगभग 21 दिन तक इलाज़ करने पर उन्हें लगभग 50 % आराम हो गया है, उनके गले के कैंसर की गांठ बहुत छोटी हो गई, अब आगे वे अपनी पत्नी का इलाज़ जीवक आयुर्वेदा में ही कराना चाहते हैं |

देखें विडियो: कॉलेज की लड़कियों का अश्लील विडियो आया सामने

वीडियो में देखें:>

 
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com