खीरे की मदद से इस तरह निखारे चेहरे की त्वचा….

जैसे ही हफ्ता खत्म हो जाता है तो आप अपनी स्किन का बेहतर करने के लिए खुद पर एहसान करते हैं और कुछ नए घरेलू इलाज आजमाते हैं. यहाँ एक आसान दिनचर्या है जो काफी हद तक सरल होती है और कई लोगों के लिए पहली पसंद होती है. आप घर पर ही खीरे का फेस मास्क बनाकर इसका उपयोग कर सकती है. तो चलिए जानते है आप इसे घर पर कैसे बना सकते हैं.

 तरीका:
* मास्क बनाना सरल है. सर्वप्रथम एक आधा बिना पके हुए खीरे को तब तक फेंटें जब तक कि यह पानी का पेस्ट न बन जाए.

* इसके बाद इस पेस्ट को एक छलनी के द्वारा डालें, ताकि बीज समेत किसी भी ठोस बिट्स से छुटकारा मिले और इसे ज्यादा सुसंगत बनाया जा सके.

* अब आपको केवल इतना करना है कि पेस्ट को अपने फेस पर लगा लें. फिर आप इसे धो लें. मास्क कोा पके फेस पर पंद्रह मिनट तक लगाए.

* एक बार हो जाने पर, चेहरे को नियमित पानी से धो लें और इसे थपथपा कर सुखा लें.

* फेस पर लगाने से पहले आप खीरे के मिश्रण में दो बड़े स्पून एलोवेरा जेल भी मिला सकते हैं.

लाभ:
ककड़ी का फेस पैक पहली बात यह है कि यह स्किन को हाइड्रेट करता है. तो, यह उन लोगों के लिए विशेष मददगार हो सकता है जिन्हें सूखी स्किन की दिक्कत है. यह फेस पर पफपन को कम करने के लिए भी जाना जाता है और  खासकर आंखों के आसपास के लिए. इस मास्क को दिन में पहली बार लगाना आपकी स्किन को निखार सकता है और इसे फिर से जीवंत कर सकता है.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com