खुशखबरी: भारत में बहुत जल्द WhatsApp UPI बेस्ड डिजिटल पेमेंट सिस्टम होगा लॉन्च

ऐसी खबरें आ रही हैं कि WhatsApp UPI बेस्ड डिजिटल पेमेंट सिस्टम लाने की तैयारी कर रहा है। कहा जा रहा है कि ये सेवा इस साल के अंत तक लॉन्च हो सकती है।WhatsApp UPI बेस्ड डिजिटल पेमेंट सिस्टमसाल के अंत तक WhatsApp UPI बेस्ड डिजिटल पेमेंट सिस्टम होगा लॉन्‍च

द केन में प्रकाशित एक खबर के मुताबिक, WhatsApp भारत में डिजिटल ट्रांजैक्शन बिजनेस को लीड करने के लिए किसी को नियुक्त करने की तैयारी कर रहा है, जो आधार, UPI और भीम डिजिटल ट्रांजैक्शन सेवाओं की जानकारी रखता हो। रिपोर्ट्स का मानना है कि व्हाट्सऐप की पेमेंट सेवा करीब 6 महीने के अंदर ही लॉन्च की जा सकती है।

डिजिटल पेमेंट को देना चाहती है बढ़ावा

फेसबुक की कंपनी WhatsApp के भारत में भारी तादाद में यूजर्स हैं, और डिजिटल बाजार में कंपनी की अच्छी पकड़ है। ऐसे में डिजिटल पेमेंट सेवा यदि वाकई लाई जाती है तो डिजिटल पेमेंट को काफी बढ़त मिलेगी। कहा ये भी जा रहा है कि यूजर्स के ट्रांजैक्शन डिटेल फेसबुक को भेजे भी जा सकते हैं जिसकी मदद से फेसबुक अपने यूजर्स को टारगेट विज्ञापन भेज सके।

हर स्‍मार्टफोन में है WhatsApp

WhatsApp ने शायद डिजिटल पेमेंट सेक्टर में आने का फैसला नोटबंदी के बाद से भारत में डिजिटल वॉलेट के बढ़ते चलन को देखकर किया होगा। क्योंकि आजकल हर स्मार्टफोन में व्हाट्सऐप मुख्य रुप से मौजूद होता है। जिससे कंपनी को अपने बैकिंग सिस्टम को पॉपुलर करने में समय और मेहनत दोनों ही कम लगेगा। लेकिन WhatsApp के डिजिटल पेमेंट सिस्टम के लॉन्च होने के बाद भारत में मौजूद बाकी डिजिटल वॉलेट्स को कड़ी चुनौती मिलेगी

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com