आजकल कई खबरें आ रही हैं कि गलत खून चढ़ने की वजह से मरीज की हालत सुधारने की जगह और बिगड़ जाती है। अगर कभी आपके घर में भी कोई बीमार पड़ जाए या किसी ऑपरेशन के दौरान अचानक खून चढ़वाने की जरूरत आ पड़े तो ऐसी स्थिति में ये कुछ जरूरी बातें हमेशा ध्यान रखें।
वायरल वीडियो: आँखों से निकाला 70एमएम का कीड़ा, देखते ही हैरान रह जायेगे आप…शहद में छुपी है इन बीमारियों से लड़ने की ताकत
खून चढ़वाने से पहले ये तसल्ली जरूर कर लें कि वो हमेशा लाइसेंस वाले या प्रमाणित ब्लड बैंक से ही खरीदा गया हो।
ब्लड चढ़वाने से पहले ब्लड बैग पर लिखी एक्सपायरी डेट जरूर देख लें।
कभी भी ब्लड वाले बैग को गंदे हाथों से न छुएं। उसे छुते समय कोशिश करें कि आपके हाथ हमेशा साफ हो।
ब्लड को अस्पताल ले जाते समय इस बात की सावधानी हमेशा बरतनी चाहिए कि उसका तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक बना रहे। इसके लिए थर्मोकोल के बॉक्स का इस्तेमाल करें। याद रखें कभी भी ब्लड को बर्फ के साथ न रखें।