गंभीर मानसिक बीमारी के लक्षणों को घटाता है विटामिन बी

लंदन| शोधकर्ताओं ने यह खुलासा किया है। सिजोफ्रेनिया एक गंभीर मानसिक बीमारी है, जो रोगी की सोचने-समझने, महसूस करने तथा व्यवहार करने की क्षमता को प्रभावित करती है।

गंभीर मानसिक बीमारी के लक्षणों को घटाता है विटामिन बी

निष्कर्षो के मुताबिक, सिजोफ्रेनिया के लक्षणों को कम करने में विटामिन बी की उच्च खुराक बेहद कारगर है, जबकि इसकी कम खुराक उतना कारगर नहीं है।

ब्रिटेन स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ मैनचेस्टर में अध्ययन के मुख्य लेखक जोसेफ फर्थ ने कहा, “सिजोफ्रेनिया के मरीजों को दिए गए विटामिन तथा मिनरल पूरकों के चिकित्सा परीक्षण के मुताबिक, विटामिन बी का मरीज पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है और उसके लक्षणों में कमी आती है।”

वर्तमान में इसका इलाज एंटीसाइकोटिक दवाओं के माध्यम से किया जाता है। इन दवाओं से सिजोफ्रेनिया के मरीजों को शुरुआती कुछ महीनों तक तो लाभ मिलता है, लेकिन पांच साल के अंदर ये दवाएं अप्रभावी हो जाती हैं।

फर्थ ने कहा, “विटामिन बी की उच्च खुराक सिजोफ्रेनिया के मरीजों को लक्षणों से निजात दिलाने में कारगर साबित हो सकती है।”

यह अध्ययन सायकोलॉजिकल मेडिसिन नामक पत्रिका में प्रकाशित हुआ है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com