गणतंत्र दिवस पर पंजाब में उत्साह, सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पटियाला में फहराया तिरंगा

गणतंत्र दिवस को लेकर पंजाब में उत्साह है। सुबह से ही प्रशासनिक अमला झंडा फहराने की तैयारियों में जुटा रहा। जिला मुख्यालयों पर मंत्री मुख्य अतिथि हैं। सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पटियाला में झंडा फहराया। गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं। पाकिस्तान की सीमा से सटे इलाकों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है।

समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने लोगों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। कहा कि कोरोना काल में पंजाब वासियों ने कोरोना का बहादुरी से मुकाबला किया। कैप्टन ने कहा कि किसी समय पंजाब में एक दिन में 3700 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज आ रहे थे, लेकिन अब यह आंकड़ा घटकर 200 तक ही रह गया है।

कैप्टन ने कहा कि कोरोना से निपटने में हेल्थवर्करों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सीएम ने केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों पर भी चर्चा की। उन्होंने इन कानूनों को सिरे से नकारा।  उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार यह कानून बनाकर पंजाब के किसानों के साथ भेदभाव कर रही है। केंद्र नें यह नए कानून बनाते हुए सलाह भी नहीं ली। उन्होंने दोहराया कि वह सिंघूू और टिकरी बॉर्डर पर जमा पंजाब के किसानों के साथ हैं। केंद्र सरकार तीनों खेती कानूनों को रद कर किसानों की मांग को स्वीकार करे। साथ ही उन्होंने किसानों से शांतिपूर्ण ढंग से रैली निकालने की अपील की।

सोनू सूद सहित 45 लोेगों को सम्मान

गणतंत्र दिवस पर पंजाब सरकार अपनी बेहतरीन सेवाएं देने वाले 45 शख्सियतों का सम्मान करेगी। इस सूची में कोरोना काल में शानदार सेवाएं निभाने वाले फिल्म अभिनेता सोनू सूद का नाम भी शामिल है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की तरफ से इन लोगों को पंजाब सरकार प्रमाण पत्र/2020 का सम्मान दिया जाएगा। कोरोना के कारण इन शख्सियतों का यह सम्मान घर भेज दिया जाएगा।

कोविड-19 महामारी के दौरान की बेहतरीन सेवाओं के लिए डा. केके तलवाड़ सलाहकार स्वास्थ्य और मेडिकल शिक्षा विभाग पंजाब, डा. राज बहादुर वाइस चांसलर बाबा फरीद यूनिवर्सिटी आफ हेल्थ साइंस फरीदकोट, डा. राजेश कुमार, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, एसएचएसआरसी, डॉ. जीडी पुरी डीन और प्रोफेसर, ऐनसथीसिया विभाग पीजीआइ चंडीगढ, डा. पल्लब रेअ प्रोफेसर माइक्रोबायोलाजी विभाग पीजीआइ चंडीगढ़, डॉ.बिश्व मोहन प्रोफेसर कार्डियोलाजिस्ट विभाग डीएमसी लुधियाना को सम्मानित किया जाएगा।

इसके अलावा डा क्लारेंस, जे सैम्यूल वाइस प्रिंसिपल कम्युनिटी विभाग सीएमसी लुधियाना, डा नीलम मरवाहा पूर्व प्रमुख और प्रोफेसर ट्रांसफ्यूजन मेडिसन पीजीआइ चंडीगढ़, डा. अंबुज राय प्रोफेसर कार्डियोलाजी विभाग एम्स नई दिल्ली, डा विशाल चोपड़ा प्रोफेसर और प्रमुख पनमौनेरी मेडिसन विभाग जीएमसी पटियाला, डा. र¨मदर पाल सिंह सीबिया प्रोफेसर और प्रमुख मेडिसन विभाग जीएमसी पटियाला, डा. वीणा चतरथ प्रोफेसर जीएमसी अमृतसर, डा संदीप कटारिया अटें¨डग ऐनसथियोलाजिस्ट न्यूयार्क, डा. अनूप के सिंह न्यूयार्क, डा. अजीत कुमार लंदन, डा. राजेश महाजन, प्रोफेसर डीएमसीएच लुधियाना, डा. कनवरदीप सिंह, प्रोफेसर माइक्रोबायोलाजी सरकारी मेडिकल कालेज अमृतसर, डा. अवतार सिंह धानजू, एसोसिएट प्रोफेसर सरकारी मेडिकल कालेज अमृतसर, डा. रोहित चोपड़ा प्रोफेसर गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कालेज फरीदकोट, डा. प्रगति ग्रोवर, सीनियर रेजीडेंट जीजीएस मेडिकल कालेज फरीदकोट को भी सम्मानित किया जाएगा।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com