महाराष्ट्र नव निर्माण (MNS) के मुखिया राज ठाकरे ने कहा कि गुजारत में होने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की हार हो सकती है और अगर पार्टी 150 से ज्यादा सीटें जीत भी गई तो इसे ईवीएम का ‘जादू’ माना जाएगा।हार्दिक पटेल ने कांग्रेस को दिया बड़ी चेतावनी, कहा- 3 नवंबर तक बताओ कैसे दोगे आरक्षण
ठाकरे ने कहा कि उन्होंने मोदी की रैलियों के कुछ वीडियोज देखें जिसमें लोग भाषण पूरा सुने बिना ही जा रहे थे, ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था।
MNS मुखिया ने आरोप लगाया कि भाजपा ने चुनाव आयोग पर काफी दबाव बनाया हुआ था जिसके चलते उन्होंने गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान में देरी की। चुनाव की तारीखों में देरी के लिए कांग्रेस ने भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा था।
ठाकरे ने 2014 लोकसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि उस वक्त मोदी को जीत दिलवाने में पचास प्रतिशत योगदान कांग्रेस और राहुल गांधी ने अपने भाषणों से दिया था।
गुजरात चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है, वहां की 182 सीटों पर 9 और 14 दिसंबर को वोटिंग होगी जिसके नतीजे 18 दिसंबर को हिमाचल चुनाव के नतीजों के साथ ही आएंगे।