गुजरात में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या हुई 21554, 24 घंटे में दर्ज हुए 510 नए केस

गुजरात में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 510 नए मामले सामने आए और 34 लोगों की मौत दर्ज की गई। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार यहां संक्रमित मरीजों की संख्‍या 21,554 तक पहुंच चुकी है। 14,743 लोगों को स्‍वस्‍थ होने के बाद अस्‍पताल से घर भेज दिया गया है। राज्‍य में इस महामारी के कारण अब तक 1,347 लोगों की जान जा चुकी है।

गौरतलब है कि गुजरात में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। शहरों के बाद अब ये ग्रामीण इलाकों तक फैलता जा रहा है। कोरोना के सबसे ज्‍यादा मामले अहमदाबाद में सामने आ रहे हैं। बीते 24 घंटे में अहमदाबाद में 343 नए मामले सामने आए और 26 लोगों की मौत दर्ज की गई। अहमदाबाद के अलावा सूरत और वडोदरा में भी कोरोना संक्रमण के सबसे ज्‍यादा केस दर्ज किए गए हैं।

गुजरात सरकार द़वारा जारी आंकड़ों के अनुसार राज्‍य में अब तक कुल 2,66,404 लोगों का कोरोना परीक्षण किया जा चुका है। इनमें से 21,554 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। अब तक कुल 1347 लोग इस महामारी के कारण अपनी जान दे चुके हैं। हालांकि राज्य में अभी तक कुल 14,743 लोग इस महामारी से जंग जीतने में सफल रहे हैं। राज्‍य में सक्रिय मामलों की संख्‍या 5464 तक पहुंच चुकी है, जिनमें से 69 लोगों की हालत काफी नाजुक बतायी जा रही है।

गुजरात के अहमदाबाद शहर में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्‍यादा मामले सामने आ रहे हैं। कोरोना संक्रमण के कारण मौत का आंकड़ा भी यहां सबसे ज्‍यादा है। अहमदाबाद में अब तक कुल 15,305 मामले और 1,092 लोगों की मौत दर्ज हुई है। सूरत में 2,281 मामले और 92 लोगों की मौत, वडोदरा में 1,395 मामले और 43 लोगों की मौत, गांधीनगर में 434 मामले और 19 लोगों की मौत, भावनगर में 154 मामले और 11 लोगों की मौत, राजकोट में 138 मामले और पांच लोगों की मौत, महेसाणा में 165 मामले और आठ लोगों की मौत, पंचमहाल में 109 मामले और 13 लोगों की मौत, अरवल्ली में 130 मामले और दस लोगों की मौत और महिसागर में 116 मामले और दो लोगों की मौत दर्ज की जा चुकी है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com