विधानसभा चुनाव में बसपा के पक्ष में माहौल बनाने के लिए पार्टी प्रमुख मायावती हर जिले में सभा करेंगी। गोरखपुर मंडल में उनकी चार सभाएं 25 से 27 फरवरी के बीच होगी। प्रदेश नेतृत्व से तारीख तय होने के बाद पार्टी पदाधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दी है। गोरखपुर में चंपा देवी पार्क के पास मैदान में सभा कराने की तैयारी है।अभी-अभी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज लेंगे मुख्यमंत्रियों की बैठक
बसपा के जोन कोआर्डिनेटर श्रवण निराला ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष 25 फरवरी को देवरिया और महराजगंज में सभा करेंगी। 26 फरवरी को गोरखपुर और 27 फरवरी को कुशीनगर में सभा होगी। इस दौरान जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशी और पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। जिलाध्यक्ष सुरेश भारती ने बताया कि गोरखपुर की सभा सुबह 11 बजे से होगी। चंपा देवी पार्क के पास मैदान में सभा कराने की तैयारी है। इसे शीर्ष नेताओं से विमर्श कर फाइनल कर दिया जाएगा। पदाधिकारियों ने कहा कि मायावती की सभा को लेकर कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं।