गोरखपुर मंडल में 111 लोगों की हो चुकी मौत, अब तक 8890 लोग हुए संक्रमित

कोरोना के बढ़ते संक्रमण और हो रही मौतों के बावजूद लोग संभलने का नाम नहीं ले रहे हैं। स्थिति इतनी खतरनाक होती जा रही है कि पूछिए मत, गोरखपुर-बस्‍ती मंडल में कोरोना से 175 लोगों की मौत हो चुकी है और 13326 लोग अब तक संक्रमित हो चुके हैं। अकेले गोरखपुर मंडल में 111 लोगों की मौत हो चुकी है और अब तक 8890 लोग संक्रमित हो चुके हैं। बस्‍ती मंडल में कुल 64 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है और 4436 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

गोरखपुर में कोरोना से अब तक 72 लोगों की मौत कुल 4074 संक्रमित

गोरखपुर में तीन कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 719 नमूनों की जांच हुई। 524 निगेटिव व 195 में संक्रमण की पुष्टि हुई। अब जिले में संक्रमितों की संख्या 4074 हो गई है। 72 लोगों की मौत हो चुकी है। 1030 लोग स्वस्थ होकर घर गए। 1037 लोग होम आइसोलेशन से मुक्त हो गए हैं। 1935 मरीजों का इलाज चल रहा है। सीएमओ डॉ. श्रीकांत तिवारी ने इसकी पुष्टि की।

कोरोना के चलते तीन लोगों को जान गंवानी पड़ी। विवेकपुरम निवासी 73 वर्षीय सूर्यनाथ को ब्लड प्रेशर, शुगर व हार्ट की बीमारी थी। वह घर पर ही इलाज कर रहे थे। दो दिन पूर्व उन्होंने  निजी पैथोलॉजी में जांच कराई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। शहर के 42 वर्षीय रजनीश श्रीवास्तव का दिल्ली एक अस्पताल में इलाज चल रहा था। दीवान बाजार निवासी 47 वर्षीय सावित्री तुलस्यान को ब्रेन हैमरेज हो गया था। एक निजी अस्पताल में स्वजन लेकर गए तो डॉक्टरों ने कोरोना जांच कराकर आने को कहा। जांच हो गई, इसी बीच उनकी मौत हो गई। वहीं महराजगंज जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 1288 हो चुकी  है। इसमें 11 की मौत हो चुकी है। जबकि देवरिया जनपद में संक्रमितों की संख्या बढ़कर कर 2057 हो गई है।  मरने वालों की संख्या 16 हो गई है। कुशीनगर में भी संक्रमितों की संख्या 1412 हो गई है और कोरोना से अब तक मरने वालों की संख्या 12 हो चुकी है।

बस्‍ती में कोरोना से मृतकों की संख्‍या 36 हुई, अब तक 1718 संक्रमित

बस्ती जिले में कोरोना वायरस से अब तक 36 लोगों की मौत हो चुकी है और 1718 लोग संक्रमित हो चुके हैं। जबकि सिद्धार्थनगर में कोरोना से मरने वालों की संख्‍या 14 हो चुकी है और अब तक 1301 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसी तरह से संत कबीरनगर जिले की स्थिति है। वहां पर भी हालत बेकाबू है। यहां पर भी 14 लोगों की मौत हो चुकी है और संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 1,417 हो गई है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com