रोहित शेट्टी की फिल्म ‘गोलमाल’ सीरीज को काफी लोकप्रियता मिली है. गोलमाल के सभी पार्ट सुपरहिट रहे है. लेकिन फिल्म के हर पार्ट में अभिनेत्रियां बदल जाती है. पर वो क्यों बदलती है इस बात की अबतक किसी को भी जानकारी नहीं है. फिल्म के सुपरहीरो अजय देवगन ने बताया कि गोलमाल कोई ‘माइंडलेस कॉमेडी’ नहीं है. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अजय ने बताया कि, “गोलमाल की कॉमेडी का सुर ऊंचा ज़रूर है पर उसमें छिछला मसखरापन नहीं है. गोलमाल माइंडलेस कॉमेडी नहीं है. एक कहानी है, उसमें इमोशन भी है.”
Smartphone: सस्ते दामे और हाईटेक फीचर्स के साथ लॉच हुआ Comio C2!
गोलमाल सीरीज की हर फिल्म में अभिनेत्रियों के बदलने पर अजय का कहना है कि, “जब कहानी बदलती है तो किरदार बदलते हैं. सीक्वल में मुख्य किरदार लड़कियां नहीं हैं, इसलिए हर बार अभिनेत्रियां बदल रही हैं. अच्छा है, इससे फ़िल्म में नयापन आता है. अलग कहानी के साथ अलग अभिनेत्रियां आती हैं.” फिल्म में करीना कपूर के होने की बात पर अजय का कहना है कि, “करीना का साथ उनका रिश्ता काफी अच्छा रहा है लेकिन इस फिल्म के लिए परिणीति और तब्बू फिट बैठ रही थी इसलिए उन्हें चुना गया.” हालाँकि फिल्म में करीना की कमी अजय को जरूर खली इस बात पर उन्होंने कहा कि, ‘अगर अगली ‘गोलमाल’ में कहानी के मुताबिक़, करीना फिट बैठेंगी तो वो फ़िल्म का हिस्सा ज़रूर बनेंगी.’