गोली मार सहज सेवा केंद्र संचालक से लूट

मऊआइमा में बेखौफ बाइक सवार बदमाशों ने बैंक में पैसा जमा करने जा रहे सहज सेवा केंद्र संचालक को गोली मार कर मंगलवार को दो लाख रुपये नगदी, लैपटॉप व बाइक लूट लिया। यह देख चरवाहे ने शोर मचाने का प्रयास किया तो उस पर भी फायर झोंका लेकिन वह बच गया। बदमाश हवा में फायर करते हुए फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजवाया। एसएसपी व अन्य अफसर भी मौके पर पहुंच कर लोगों से पूछताछ किया।

इलाके के शीतलपुर सराय ख्वाजा गाव निवासी अजय पटेल पुत्र रमेश पटेल थाना क्षेत्र के तेजपुर गाव में एसबीआइ के सहज सेवा केंद्र का संचालन करता है। मंगलवार को सुवह करीब दस बजे वह घर से शॉप आया। फिर अपनी शॉप बंद करके नगदी जमा करने के लिए कहली स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा के लिए अपनी बाइक से रवाना हुआ। अभी वह कुछ दूर ही पहुंचा था कि सुनसान स्थान पर एक बाइक पर सवार तीन बदमाश हाथों में तमंचा लहराते ओवरटेक कर के बाइक रोकी। बदमाश अजय का बैग छीनने लगे तो उसने शोर मचाने की कोशिश की। इस पर एक बदमाश ने तमंचे से फायर कर दिया। गोली अजय के पैर में लगी तो वह गिर गया। बदमाश उसकी बाइक, लेपटॉप व बैग में रखा दो लाख रुपये लेकर फरार हो गए। कुछ दूर पर यह सब देख रहा गाव निवासी एक चरवाहे ने शोर मचाना चाहा तो बदमाश उसे भी लक्ष्य कर फायर कर दिया लेकिन वह बाल-बाल बच गया। घटना की जानकारी मिलते ही सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण एकत्र हो गये। इस बीच सूचना पर मऊआइमा प्रभारी निरीक्षक बच्चेलाल प्रसाद हमराही पुलिस कर्मियों के संग पहुंच कर घायल अजय पटेल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मऊआइमा भेजवाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस बीच एसएसपी नितिन तिवारी, एसपी गंगापार सुनील कुमार व क्षेत्राधिकारी सोराव जीतेन्द्र गिरि ने घटनास्थल पर पहुंचे। निरीक्षण कर ग्रामीणों से पूछताछ की। एसएसपी ने बताया की बदमाशों की नाकाबंदी के लिए टीम लगायी गयी है। जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा। मामले में तीन लोगों के खिलाफ परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com