गोल्ड एक ऐसा कलर है जो कभी भी आउट ऑफ़ फैशन नहीं होता है , ये कलर हर पैटर्न की ड्रेस के साथ खिलता है , आप गोल्ड कलर को किसी भी डिस्को पार्टी में फिर किसी दोस्त की कॉकटेल पार्टी में पहन सकते है , ऐसे मौको पर गोल्ड कलर बिलकुल परफेक्ट लुक देता है.
सेहत के लिए वरदान है नंगे पैर चलना, होते हैं ये ढेरों फायदे
1-गोल्ड कलर पर्स आपकी परसनलिटी को एक आतिशी और बोल्ड लुक देता है , आप किसी भी पार्टी में गोल्ड बीडिड और लटकाने वाले क्लच इस्तेमाल कर सकती है , इसके अलावा ये क्लच आपके खूबसूरत और शाइनिंग लहंगे या कुर्ते के साथ अच्छा मैच करेगा.
2-गोल्ड कलर के फुटवियर भी आपकी लुक को बेहतर बनाने का काम करते है , गोल्डन जूतियां, या गोल्डन धागों की कढ़ाई वाली जूतियां हर ड्रेस और लुक को परफेक्ट मैच करती है , गोल्ड कलर के फुटवियर सभी ड्रेसेस पर अच्छे लगते हैं.
3-गोल्ड कलर के लहंगा और चोली भी आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते है , अगर आप अपनी शादी के मौके पर रेड लहंगे की जगह गोल्ड कलर का लगा पहनते है तो इससे आपको कम ज्वेलरी में भी नैचुरल लुक मिलेगा ,सबकी नजरें आप पर ठहर जाएंगी.