किशोर ने घर के वाईफाई नेटवर्क का रखा ऐसा नाम, की पडोसी ने पुलिस बुलाई

फ्रांस की अदालत ने एक किशोर को तीन महीने की जेल की सजा सुनाई, वह भी इसलिए क्‍योंकि उसने अपने वाईफाई नेटवर्क का आपत्‍त‍िजनक नाम रखा था। इस किशोर ने अपने वाईफाई नेटवर्क का नाम इस्‍लामिक स्‍टेट ग्रुप के नाम पर रख लिया था।

वाईफाई नेटवर्क

ये भी पढ़े:>मिल गया 100 करोड़ का नोट, आप भी जरुर देखे

वकील करीमा मानहौली ने बताया ‘आतंकवाद के लिए कोई सहानुभूति नहीं। वहां केवल एक शब्‍द था ‘Daesh21’। आईएस के लिए व्‍यापक रूप में इस्‍तेमाल होने वाला अरबी शब्‍द है Daesh।

वे कहते हैं ‘यह 18 साल के इस युवा की बेवकूफाना हरकत थी जिस वह बता नहीं सकता था कि उसने क्‍यों किया।’

यह मामला ड‍िजॉन के पूर्वी शहर की अदालत में आया जब जुलाई में एक पड़ोसी ने वाईफाई नेटवर्क की सूची में यह नाम देखा और उसने पुलिस बुलाई।

वकील ने कहा ‘जांच और तलाश ली गई लेकिन कुछ नहीं मिला। ऐसा कुछ भी नहीं था जिससे मेरे क्‍लाइंट इस तरह की विचारधारा पता चले। इसके विपरीत वह खुद इससे इनकार करता रहा।’

कोर्ट ने उसे तीन महीन की जेल की सजा दी जब उसने 100 घंटे कम्‍यूनिटी सर्विस करने की पेशकश ठुकराई।

13 नवंबर को फ्रांस प‍ेरिस में हुए जिहादी हमलों की पहली बरसी मनाएगा जिसमें 130 लोगों की मौत हुई थी।

 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com