राम भक्त हनुमान जी को सबसे फलदायी भगवान माना जाता है. क्योंकि इनकी पूजा करने से भगवान राम भी प्रसन्न होते हैं. बजरंगबली की शरण में आने वाले भक्तों के सारे कष्ट दूर होते हैं. हनुमान जी की पूजा करने वाले भक्तों पर श्रीराम की कृपा तो रहती ही है साथ में भोलेनाथ भी कृपा बरसाते हैं. इसलिए हर घर में हनुमान जी की तस्वीर जरूर मिल जाती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बजरंगबली की हर तस्वीर एक समान फल नहीं देती. कुछ तस्वीरों को घर में लाने से विपरीत असर भी होता है.घर में भूलकर भी ना लगाएं हनुमान जी की यह 5 तस्वीरें...

यहां हम आपको बता रहे हैं कि बजरंगबली की कौन सी तस्वीर या मूर्ति घर में स्थापित नहीं करनी चाहिए…

जिस फोटो में हनुमान जी लंका दहन करते नजर आ रहे हैं. ऐसी तस्वीर को घर में नहीं रखना चाहिए.

बाजार में ऐसी तस्वीरें भी आमतौर पर बिकती हैं, जिसमें बजरंगबली कांधे पर श्रीराम और लक्ष्मण को लेकर उड़ रहे हैं. ऐसी तस्वीर भी घर में नहीं रखनी चाहिए. इससे वातावरण अशांत होता है.

पहाड़ लेकर उड़ रहे बजरंगबली की तस्वीर भी अपने घर में ना लगाएं.

हनुमान जी जिसमें अपनी छाती चीर रहे हों. ऐसी तस्वीर या मूर्ति भी अपने घर ना लाएं.

दुष्टोंं का दलन करने वाली फोटो भी ना रखें.

घर में बजरंग बली की शांत और श्री राम से गले मिलते हुए तस्वीर रखें. इससे घर में सुख और शांति बढ़ेगी.