Warning: अमेरिका ने दी पाकिस्तान को बड़ी चेतावनी, जानिए क्या कहा?
उन्होंने कहा, ‘बंदरगाह (चाबहार) को लेकर मैं आपको एक सैद्धांतिक जवाब देना चाहता हूं। हम क्षेत्रीय देशों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों के विकास का स्वागत करते हैं और पारस्परिक रूप से लाभकारी सहयोग को बल देते हैं।’
शुआंग ने कहा कि हमें उम्मीद है कि यह सहयोग क्षेत्री शांति और स्थिरता व समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए अनुकूल होगा। गौरतलब है कि चाबहार बंदरगाह पाकिस्तान के ग्वादर बंदरगाह से मात्र 140 किमी की दूरी पर है। ग्वादर का निर्माण चीन ने किया है। इसलिए चाबहार को चीन के लिए भारतीय जवाब माना जा रहा है।