चीन ने एपल आइफोन के प्रयोग पर लगाया प्रतिबंध

चीन ने एपल आइफोन के प्रयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है। देशभर की कंपनियों और सरकारी एजेंसियों ने अपने कर्मचारियों से एपल आइफोन और विदेशी डिवाइस लेकर काम पर नहीं आने को कहा है।

करीब एक दशक से चीन विदेशी तकनीक पर निर्भरता कम करने में जुटा है। स्थानीय साफ्टवेयर का प्रयोग और घरेलू सेमीकंडक्टर चिप निर्माण को प्रोत्साहित करने को कहा है।

ब्लूमबर्ग न्यूज ने अपने समाचार में कहा कि आठ प्रांतों में विभिन्न सरकारी फर्मों और विभागों ने हाल के महीनों में अपने कर्मचारियों को स्थानीय ब्रांड रखने का निर्देश दिया है। एपल ने चीन में प्रतिबंध के बारे में अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है।

आईफोन के इस्तेमाल पर लगी रोक

दिसंबर में छोटे शहरों में छोटी फर्मों एवं एजेंसियों ने मौखिक आदेश जारी किया था। इनमें झेजिआंग, शानडोंग, लिआओनिंग और सेंट्रल हेबेई जैसे उन प्रांतों के शहर शामिल हैं, जहां विश्व की सबसे बड़ी आइफोन फैक्ट्री स्थित है। गत सितंबर में एक समाचार में कहा गया था कि तीन मंत्रालय और सरकारी संस्थाएं आइफोन का प्रयोग नहीं करती हैं।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com