चीन में 1951 के बाद 11 दिसंबर को पहली बार तापमान शून्य से भी नीचे

चीन के बीजिंग में 1951 के बाद सबसे लंबी शीतलहर दर्ज की गई। बीजिंग के नानजियाओ मौसम केंद्र में रविवार को तापमान शून्य डिग्री तापमान दर्ज किया गया। चीन के स्थानीय मीडिया ने इसकी जानकारी दी।

पहली बार शून्य से नीचे गया तापमान
स्थानीय मीडिया ने बताया, 11 दिसंबर को पहली बार तापमान शून्य डिग्री से नीचे चला गया था। तापमान 300 घंटों पर इस रेखा से नीचे ही रहा। इस महीने चीन के कई हिस्सों में तेज शीत लहर चली। इस शीत लहर के कारण चीन के केंद्रीय प्रांत हेनान में कई सिस्टम विफलताएं देखने को मिली। जियाओजुओ में शुक्रवार को वनफैंग पावर प्लांट में खराबी के बाद हीटिंग आंशिक रूप से रुक गई थी, लेकिन शनिवार को इस परेशानी से राहल मिली।

हीटिंग में की गई कटौती
पुयांग और पिंगडिंगशन में के कई सरकारी इमारतों और राज्य के स्वामित्व वाले उद्योगों में भी शुक्रवार से हीटिंग में कटौती गई, जिससे की अस्पतालों, स्कूलों और आवासीय भवनों में हीटिंग संसाधनों को प्रथमिकता दी जाए। राजधानी बीजिंग में कड़ाके की ठंड पहले से ही शुरू हो चुकी है। इससे शहर की मेट्रो प्रणाली में भी समस्याएं शुरू हो गई है।

इस महीने की शुरुआत में बर्फीली परिस्थितियों के कारण एक मेट्रो लाइन पर दो ट्रेनों की टक्कर हो गई थी, जिसमें सैकड़ों यात्रियों और टूटी हड्डियों वाले दर्जनों लों को अस्पताल ले जाया गया था।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com