चुनाव आयोग ने इन पांच राज्यों में 15 जनवरी तक जनसभाओं पर लगाया प्रतिबंध

चुनाव आयोग ने कोविड महामारी की स्थिति को देखते हुए पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनावों के दौरान आगामी 15 जनवरी तक जनसभाओंरैली और पदयात्राओं पर रोक लगा दी हैमुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा (Sushil Chandraने शनिवार को पीसी में कहा कि 15 जनवरी के बाद स्थिति का जायजा लेने के बाद आयोग आगे का निर्णय लेगा.

चंद्रा ने कहा कि सार्वजनिक सड़कों पर कोई नुक्कड़ सभा नहीं होगीचुनाव नतीजों के बाद कोई विजय जुलूस नहीं निकाला जाएगाकोविड दिशानिर्देशों का पालन नहीं करने वाले कानूनी कार्रवाई के भागी होंगेसभी मतदान केंद्रों पर सैनिटाइजर और मास्क जैसी कोविड से बचाव की सुविधाएं उपलब्ध होंगी और कोविड की स्थिति को देखते हुए मतदाता केंद्रों की संख्या बढ़ाई जाएगी.

कांग्रेस बोली 16 जनवरी के बाद नुक्कड़ सभाओं को मिले अनुमति

इस पर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने 15 जनवरी तक चुनावी रैलियों पर रोक पर कहा कि चुनाव आयोग से सहमत हैंआगे क्या होगा परिस्थितियों पर निर्भर करेगा लेकिन हम चाहेंगे कि 16 जनवरी के बाद नुक्कड़ सभाओं को अनुमति देनी चाहिए जिसमें 100-150 लोग होंनमस्ते ट्रंप की वजह से पहले कोरोना फैला थाअब दोबारा ओमिक्रोन भी ध्यान न देने की वजह से फैला.

पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने चुनाव प्रचार के नए नियमों पर पर कहा नियम सबके लिए हैंहम नियमों का पालन करेंगे.वहीं कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुल खड़गे ने कहा कि पीएम मोदी पहले भी कई राजनीतिक रैलियां कर चुके हैंवह पिछले एक महीने से दौरा कर रहे हैं और यूपी के सीएम योगी से 10-15 से ज्यादा बार मिल चुके हैंसत्ता पक्ष के लिए कुछ भी नहीं हैकेवल आर्थिक रूप से कमजोर दलों को ही समस्याओं का सामना करना पड़ेगाचुनाव निष्पक्ष होने चाहिए और हमारा अनुरोध है कि चुनाव आयोग को निष्पक्षता से काम करना चाहिएहम भविष्य में देखेंगे कि वो कैसे काम करते हैं और विपक्ष व सरकार के साथ कैसा व्यवहार करते हैं

यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य  ने कहा कि रैलियां चुनाव आयोग के गाइडलाइंस के तहत सब होगाजैसा भी कहा है वैसा उसका पालन किया जाएगा.

अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से कही ये बात

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहाजिन पॉलिटिकल पार्टीज और पॉलिटिकल पार्टीज के वर्कर के पास इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं है वर्चुअल रैली के लिए तमाम चीजें नहीं है आखिरकार वे अपनी वर्चुअल रैली कैसे करेंगेइसलिए इलेक्शन कमिशन को कहीं न कहीं कुछ तो सहयोग करना चाहिए चाहे वह चैनल के माध्यम से विपक्ष के लोगों को समय ज्यादा देंअगर वर्चुअल रैली के लिए हम जाएंगे उसके लिए कहीं न कहीं इलेक्शन कमिशन को सोचना चाहिएपहली बार ऐसा हो रहा है कि कोविड के समय पर इलेक्शन हो रहा है और इलेक्शन कमीशन ने तमाम नियम बनाएं हैं.

आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि AAP वर्चुअल और डोरटूडोर कैंपेन की तैयारी कर रही हैमैं पंजाब के लोगों को याद दिलाना चाहता हूं कि कांग्रेस को वोट देने का मतलब बीजेपी को वोट देना हैयह गोवाअरुणाचल प्रदेशउत्तराखंड और अब चंडीगढ़ में देखा गया थाइसलिए उस जाल में न पड़ेंन केवल आपबल्कि चुनावी राज्यों के मतदाता केजरीवाल के शासन को मौका देने और मौजूदा विश्वासघाती सरकारों को हटाने के लिए लंबे समय से इंतजार कर रहे थे.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com