चुनिंदा फोन्स में WhatsApp नहीं चलने से लेकर चेक पेमेंट तक, अगले महीने से बदल जाएंगे ये 8 नियम, आपके लिए जानना है जरूरी

नए साल से कई नियम बदलने जा रहे हैं और कई नए नियम लागू होने जा रहे हैं। इनमें चेक पेमेंट में धोखाधड़ी को रोकने के लिए पॉजिटिव पे सिस्टम, देशभर के सभी चार-पहिया वाहनों के लिए अनिवार्य फास्टैग और छोटे कारोबारियों के लिए जीएसटी रिटर्न फाइल करने की नई सुविधा भी शामिल है। एक जनवरी, 2021 से इन नए नियमों के लागू होने से पहले यह जरूरी हैं कि आप इनके बारे में अच्छे से जान लें। आइए इन नियमों से जुड़ी खास बातें जानते हैं।

1. चुनिंदा फोन्स में चलना बंद हो जाएगा WhatsApp 

वाट्सएप एक जनवरी से कुछ प्लेटफॉर्म्स को सपोर्ट करना बंद कर देगा। वाट्सएप पेज ने बताया है कि वह इन डिवाइसेज को सपोर्ट करेगा: OS 4.0.3 से शुरू और नए एंड्रॉयड, iOS 9 से शुरू और नए आईफोन, KaiOS 2.5.1 से शुरू और नए चुनिंदा फोन्स सहित जियोफोन और जियो फोन टू।

2. चेक भुगतान के लिए पॉजिटिव पे सिस्टम

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com