एअर इंडिया का जवानों को सलाम, प्लेन में अब सबसे पहले मिलेगी एंट्री

इस सब के बीच जिले के गणेशपुरा में रहने वाले लोगों ने एक युवती के बाल काटते हुए एक कीड़े को पकड़ा है, जो मुंह से बाल उगल रहा है, यहां के स्थानीय लोगों का दावा है कि यही वो कीड़ा है, जो महिलाओं की चोटी काटता है। दरअसल, गणेशपुरा इलाके में रहने वाले बंटी गुर्जर की बहन सो रही थी, उसी समय उसे अहसास हुआ कि कोई उसके बाल काट रहा है, तो उसने हाथ लगाकर देखा तो यह कीड़ा था।
जिसके बाद उसने अपने भाई को बुलाया, भाई ने इस कीड़े को पकड़ा, जो अपने मुंह से बाल उगल रहा था। चोटी काटने वाला कीड़ा पकड़े जाने की खबर जैसे ही मोहल्ले वालों को लगी, तो कीड़े को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई।
देखें वीडियो:-
https://youtu.be/7qVXUOZ4kGU
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features