छात्रा स्कूल जा रही थी और रास्ते में एक युवक ने उसे ऐसा दबोचा कि…. , शाहजहांपुर में स्कूल जा रही छात्रा को हाईवे पर मनचले ने बुरी नीयत से दबोच लिया| छात्रा को झाड़ियों के पीछे खींच कर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया| छात्रा ने बचाव में शोर मचाया तो राहगीरों ने आरोपी को पकड़ लिया| उसकी जमकर पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया|
लोगों को देख आरोपी भागने लगा, मगर लोगों ने उसे दौड़ा कर पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की| जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची| लोगों ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया| पुलिस ने थाने में लाकर उससे पूछताछ की|पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है|
यह भी पढ़ें: आपके पिचके गालो को सिर्फ 7 दिनों में गोल मटोल और सुंदर बनाने के लिए करें ये उपाय, देखें विडियो
शुक्रवार की सुबह दस बजे आठवीं की छात्रा पैदल स्कूल जा रही थी| हाईवे पर पहुंची तो रास्ते में त्यागी आश्रम के निकट झाड़ियों में पहले से छिपा बैठे एक मनचले ने छात्रा को दबोच लिया और उसे झाड़ियों में खींचकर ले गया| यहां दुष्कर्म का प्रयास करने लगा| विरोध करने पर छात्रा को धमकाया| मगर छात्रा ने छात्रा ने शोर मचाना शुरू कर दिया| छात्रा का शोर सुनकर लोग मौके पर की ओर दौड़े|
उसने बताया कि वह आरसी मिशन थाना क्षेत्र के ही सरायकाइयां मुहल्ला निवासी सर्वेश राठौर है| प्रभारी निरीक्षक हरीश राजपूत ने बताया पीड़िता की मां की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ दुराचार के प्रयास, एससी-एसटी एक्ट, पाक्सो में रिपोर्ट दर्ज की गई है| आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया|