रणबीर कपूर और उनके पिता ऋषि कपूर के बीच रिश्ते बीच कड़ुआहट को लेकर जब-तक कड़ुई खबरें बनती रहती हैं. एक हालिया खबर के मुताबिक ऋषि कपूर ने झल्लाते हुए रिपोर्ट्स से कहा, “मैं रणबीर का बाप हूं, सेक्रेटरी नहीं.”
शुक्र है अब बॉलीवुड जगत में ऐसे बयान दिए जा सकते हैं. वरना अर्से तक वाकई पापा, मम्मी ही कलाकारों के सेक्रेटरी हुआ करते थे. हालांकि ऋषि कपूर का झल्लाना लाजमी है. असल में इस पिता-पुत्र की कहानी ही ऐसी है.
ये भी पढ़े: अभी अभी: PM मोदी के हुए लापता, सड़कों पर लगाये गये पोस्टर, मचा हड़कंप…
रणबीर कपूर भी कितनी दफे सार्वजनिक तौर पर कह चुके हैं कि रात 10 बजने के बाद उनके पिता किस हाल में होते हैं, यह सबको पता है. इसलिए रात 10 के बाद कही गई उनकी बातों के बारे में उनसे चर्चा न ही की जाए तो बेहतर है.
उनकी बेटी रिद्धिमा कहती हैं, मेरे पिता संकोची और दकियानूसी हैं. अपने किशोरावस्था में हमने उनके साथ ज्यादा वक्त नहीं गुजारा है.
ये भी पढ़े: भारी बारिश का अलर्टः सावधान, छह जिलों में हो सकता है भारी नुकसान…
जैसा कि आज उनके एक ट्वीट से हम अंदाजा लगा लेते हैं कि इस वक्त ऋषि शराब पी चुके हैं या नहीं. क्योंकि बिना पिए ऋषि और पी चुके ऋषि में बहुत अंतर है. बिना पिया ऋषि बड़ी से बड़ी को टाल जाता है.
ये भी पढ़े: जब सनी लियोन की एक झलक के लिए बेताब फैन्स पर पुलिस ने किया लाठी चार्ज…
ऋषि को मनमाफिक काम नहीं मिल रहा था. रणबीर और रिद्धिमा किशोरावस्था में थे. और ऋषि हर शाम शराब पी लेते थे.