मौसम विभाग ने प्रदेश के छह जिलों में शनिवार सुबह से 24 घंटे भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक बारिश की वजह से कई जगहों पर भारी नुकसान भी हो सकता है।
अभी अभी: स्कूल की अचानक निर्माणाधीन छत गिरने से कई मजदूरों की गई जान, बाकियों की हालत गंभीर…
शुक्रवार को प्रदेशभर में बादल छाए रहे। प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश भी हुई। राजधानी में भी दिनभर बादल छाए रहे।
मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि प्रदेश के पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, टिहरी, पौड़ी और देहरादून जिले में अगले 24 घंटे भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
उन्होंने बताया कि बारिश की वजह से कुछ जगहों पर भूस्खलन भी हो सकता है। शुक्रवार को प्रदेशभर में बादल छाए रहेंगे। राजधानी में भी कुछ क्षेत्रों में एक या दो दौर की बारिश हो सकती है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features