जानिए ऐसा क्यों बोले रोहित- धोनी या गेल जैसा नहीं, मेरी अपनी अलग पहचान

जानिए ऐसा क्यों बोले रोहित- धोनी या गेल जैसा नहीं, मेरी अपनी अलग पहचान

टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच बुधवार को मोहाली में खेले गए दूसरे वन-डे में ‘हिटमैन’ के नाम से मशहूर टीम इंडिया के नए कप्तान और ओपनर रोहित शर्मा ने आतिशी पारी खेली। रोहित ने इस मैच में अपने वन-डे करियर का तीसरा दोहरा शतक लगाया और नया कीर्तिमान रच दिया। रोहित ने इस मैच में 208 रन की नाबाद पारी खेली। इस वक्त क्रिकेट जगत में हर कोई रोहित की तारीफ कर रहा है। आइए जानते हैं टीम के कोच रवि शास्त्री ने मैच के बाद रोहित से क्या कहा… जानिए ऐसा क्यों बोले रोहित- धोनी या गेल जैसा नहीं, मेरी अपनी अलग पहचान

ऑस्ट्रेलिया की अंडर 19 टीम में चुना गया इस दिग्गज खिलाड़ी का बेटा

इस बीच टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने रोहित शर्मा का नया नामकरण कर दिया है।  मैच के बाद रवि शास्त्री ने बीसीसीआई टीवी पर रोहित का इंटरव्यू लिया। शास्त्री ने रोहित की इस शानदार इनिंग की जमकर तारीफ की।  

शास्त्री ने कहा, ‘आप पहले से और भी ज्यादा मजबूती से उभरे हैं…इस बड़े ग्राउंड में तुमने बॉलों को ऐसे बाउंड्री के पार मारी जैसे टेनिस बॉल से खेल रहे हो।’ 

शास्त्री के इस सवाल का जवाब देते हुए रोहित ने कहा, ‘इसके लिए हमारे ट्रेनर शंकर बासु का शुक्रिया, वो सभी बल्लेबाजों के साथ बहुत मेहनत कर रहे हैं। दरअसल मैं बस गेंद की लाइन में आकर उसे टाइम कर रहा था और वहीं मेरा स्ट्रोंग पाइंट भी है। मैं जानता हूं कि मैं धोनी और गेल की तरह स्ट्रोंग नहीं हूं। मैं टाइमिंग कर यकीन करता हूं, जो मैंने इस मैच किया।
 शास्त्री ने रोहित से उनके तीन दोहरे शतकों को लेकर भी सवाल किया। शास्त्री ने उनसे पूछा ‘आपके तीन दोहरे शतकों में से किसे आप सबसे बहतरीन मानेंगे। इस पर रोहित ने कहा,’ इनमें से किसी एक को चुनना बड़ा मुश्किल है। ये तीनों मुश्किल हालात में बने थे। मैंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209 रनों की पारी सीरीज के निर्णायक मैच में खेली थी।
इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ 264 रन तब बनाए थे, जब मैं उंगली में चोट लगने की वजह से तीन महीने बाद वापसी कर रहा था और नर्वस था कि मैं रन बना पाऊंगा या नहीं और अब 208* तब बनाए, जब सीरीज का पहला मैच गंवाने के बाद दूसरे मैच में वापसी करना जरूरी था।’
बीसीसीआई ने 4.09 मिनट के इस इंटरव्यू को ट्विटर पर भी शेयर किया है। इंटरव्यू के अंत में शास्त्री उन्हें नया नाम देते हुए कहते हैं, ‘आप आज हमारे लिए रोहित पैसा वसूल शर्मा रहे।’
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com