क्या आप जानते है की आप अनार के सेवन से सिर्फ अपनी सेहत का ही खयाल नहीं रख सकते है बल्कि अपनी खूबसूरती का भी ख्याल रख सकते है. अनार खाने से हमारी स्किन में निखार आता है और साथ ही स्किन से जुडी बहुत सारी समस्याओ का भी समाधान हो जाता है. अनार में भरपूर मात्रा में फाइबर, विटामिन सी और के मौजूद होते है ,इसके अलावा इनमे एंटी-ऑक्सीडेंट्स की भी भरपूर मात्रा पायी जाती है, चोटी कटते ही महिला ने दबोच लिया इस खतरनाक ‘चोटीकटवा’ को: देखें वीडियो
1-अगर आप अपनी स्किन को उम्र के प्रभाव से बचाना चाहती है तो आज से ही अनार के जूस का सेवन शुरू कर दे. नियमित रूप से नार का जूस पीने से रोज चेहरे पर निखार तो आता ही है. साथ आपकी स्किन से कील-मुंहासे भी दूर हो जाते है,
2-अनार आपकी स्किन पर टैनिंग को भी आने से रोकने का काम करता है,ये आपकी स्किन को सूरज की हानिकारक बचाता है, अनार के छिलकों में भरपूर मात्रा में सन-ब्लॉकिंग एजेंट्स मौजूद होते हैं जोकि प्राकर्तिक तरीके से हमारी त्वचा को सुरक्षित रखते है.
3-रोज़ाना अनार का सेवन करने से हमारी स्किन को नमि की मिलती है . और अगर आप अनार केआप बीजो के तेल को अपनी स्किन पर इस्तेमाल करती है तो आपकी स्किन कोमल और मुलायम हो जाती है..
4-अगर आपके चेहरे पर ब्लैकहेड्स की समस्या है तो इसे दूर करने के लिए अनार के कुछ छिलको को पीसकर, उसमे थोड़ा सा शहद मिला ले. अब इससे अपने चेहरे की हलके हाथो से मसाज करे,ऐसा करने से आपके चेहरे पर मौजूद डेड स्किन साफ हो जाती है. साथ ही ब्लैकहेड्स की समस्या भी दूर हो जाती है,