जानिए क्या है तरीका-अपने फोन को ट्रैक होने से बचाने का…

दोस्तों आपको कभी ना कभी ऐसा संशय हुआ होगा की आपका फोन कहीं ट्रैक तो नहीं किया जा रहा. आपके फोन के मैसेजस और कॉल्स पर कोई   नजर तो नहीं रख रहा है. हम फोन को तो बड़ी आसानी से चला लेते हैं पर फोन ट्रेक का मसला उतना आसान नहीं है. अगर आपके फोन को कोई ट्रैक कर रहा है और आपको इसके बारे में पता नहीं है तो आपकी कई जानकारी खतरे में पड़ सकती है. फोन ट्रेक करके आसानी से कोई भी आपकी निजी जानकारियों तक पहुंच सकता है. 

अब घबराने वाली कोई बात नहीं है क्योंकि कुछ आसान तरीके अपनाकर आप अपनी जानकारियों को सुरक्षित रख सकते हैं. अगर आपके फोन में री-डॉयरेक्ट सेटिंग्स के साथ छेड़खानी हुई है तो ये जानने के लिए अपने फोन पर टाइप करके कोड *#62#. इस कोड की मदद से आप जान पाएंगे की किस नंबर पर फोन रीडायरेक्ट हुआ है.

अगर किसी ने आपके फोन में फॉरवर्ड सेटिंग्स के साथ छेड़खानी की होगी, तो अपने फोन के डायलपैड में जाकर ##002# टाइप करें और फिर इंटर कर दें. इस कोड के उपयोग के बाद सारी सेटिंग्स वापस डिफाल्ट मोड में आ जाएगी और आप आसानी से यह जान पाएंगे की आपका फोन फॉरवर्ड तो नहीं हुआ है.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com