क्या आप जानती है की हरी मटर के इस्तेमाल से आप अपने चेहरे की सुंदरता को और भी निखार सकती है,हरी मटर हमारे चेहरे पर एक नेचुरल स्क्रब की तरह काम करती है. मटर के इस्तेमाल से आप ना सिर्फ अपनी ब्यूटी को बढ़ा सकते है बल्कि मटर के सेवन से आप लम्बे समय तक जवां बने रह सकते हैं. आइये जानते है क्या है हरी मटर के ब्यूटी फायदे-
अपने चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए थोड़ी सी हरी मटर को पानी में डालकर आंच पर रख दे,जब ये अच्छे से उबलने लगे तो इसे उतार कर छान ले,अब इन मटर के दानो को मिक्सी में डालकर अच्छे से पीस ले,अब इस हरी मटर के पैसे को अपने चेहरे की स्किन पर लगातार अच्छे से रगडें और 15 से 20 मिनट के बाद साफ और ठन्डे पानी से अपना चेहरा धो लें.
आज सीएम योगी आदित्यनाथ को सौंपी जायेंगी रिपोर्ट, बड़ी कार्रवाई की उम्मीद!
इस पेस्ट के इस्तेमाल से आपके चेहरे की खोई हुई चमक वापस आ जाएगी,हरी मटर का पेस्ट चेहरे की गंदगी को दूर करने का काम करता है. अगर आप नियमित रूप से मटर के पेस्ट को अपने चेहरे पर लगातार है तो इससे आपके चेहरे पर मौजूद झांई और धब्बों की समस्या दूर हो जाएगी,हरी मटर के पेस्ट को चेहरे पर लगाने से आपके रंग और रूप को संवारेगा ही और साथ ही हरी मटर का सेवन हमारे शरीर को चुस्त दुरूस्त बनता है. हरी मटर में भरपूर मात्रा में फाइटोन्यूटिंस और कैरोटिन मौजूद होते है जो हमारे शरीर को लम्बे समय तक उर्जावान और हमेंशा जंवा बनाएं रखने में मदद करते है,