सलमान खान और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ में दर्शकों को एक्शन, रोमांस और ड्रामा एक साथ देखने को मिलेगा। बता दें इस फिल्म को हिट बनाने के लिए सलमान कड़ी मेहनत कर रहे हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर फिल्म के सेट से कुछ फोटो वायरल हुई हैं।तो इस वजह से ‘पद्मावती’ पर BJP ने की बैन की मांग….
फिल्म की खास बात ये है कि सलमान खान ने इस फिल्म की शूटिंग ऑस्ट्रिया में -22 डिग्री पर की है। ऑस्ट्रिया में -22 डिग्री पर शूट हुए इस सीन के बारे में बात करते हुए डायरेक्टर अली अब्बास जफर बताते हैं कि ‘हमें फिल्म के इस सीन के लिए एक ऐसी जगह की जरूरत थी कि जहां एंकात हो। हमें ऑस्ट्रिया में वो जगह मिली,जहां महसूस होता है कि वक्त थम गया है’।