कांग्रेस से दो कदम आगे बढ़ते हुए अब बीजेपी ने ‘पद्मावती’ पर सीधे बैन लगाने की मांग कर डाली है। गुजरात बीजेपी के प्रवक्ता आईके जडेजा ने मांग की है कि या तो राज्य में फिल्म की रिलीज टाली जाए या इस पर प्रतिबंध लगे। इसके अलावा पार्टी चाहती है कि बिना प्री-स्क्रीनिंग के यह फिल्म प्रदर्शित न की जाए। बीजेपी का कहना है कि इतिहास के मुताबिक पद्मावती और खिलजी की मुलाकात कभी हुई ही नहीं। ऐसे में फिल्म की कहानी को लेकर राजपुत समुदाय के बीच नाराजगी है।
जानिए, बॉलीवुड के किंग खान की कारों का कलेक्शन: BMW से Bentley तक….
जडेजा ने कहा, ‘गुजरात में चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में फिल्म में किसी भी तथ्य के साथ छेड़छाड़ से समुदाय विशेष की भावनाएं आहत होंगी। इससे राज्य में तनाव हो सकता है। लिहाजा, फिल्म पर या तो प्रतिबंध लगे या चुनाव के बाद फिल्म रिलीज की जाए।’
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features