पाकिस्तानी मूल की कमर शेख रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राखी बांधने उनके सरकारी आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पहुंचेंगी। कमर शेख पिछले 22 वर्ष से मोदी को राखी बांधती आ रही हैं। अहमदाबाद निवासी मोहसिन शेख के साथ कमर का वर्ष 1981 में निकाह हुआ।
पति ने पत्नी को बेहरमी से उतारा मौत के घाट, मंजर देख लोग रह गये सन्न
मोहसिन का परिवार राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़ा हुआ है तथा वह खुद एक चित्रकार हैं। समारोह व प्रदर्शनी में जाते-जाते एक दिन संघ प्रचारक मोदी से उनकी मुलाकात हुई और वहीं से भाई-बहन का रिश्ता बना, जो आज भी कायम है। वे पिछले 22 साल से मोदी को राखी बांधती आ रही हैं। कमर ने रक्षा बंधन पर मुल्क में अमन चैन के साथ अपने भाई मोदी की लंबी आयु व दुनिया में उनके मिशन की कामयाबी की दुआ मांगी है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features