बेकिंग सोडा खाने में किसी चीज को गलाने के लिए डाला जाता है. इसके साथ ही बेकिंग सोडा को आप कई बीमारियों के निदान में भी इस्तेमाल कर सकते है. जब भी गला खराब हो थोड़े गुनगुने पानी में बेकिंग सोडा मिक्स करे और इससे कुल्ला करे.अगर आप भी हर वक्त थकान महसूस करते है तो हो सकती ये गंभीर बीमारी, जानिए कैसे…
यदि पेट खराब है तो कब्ज की समस्या हो रही है तो बेकिंग सोडा आपके लिए एक अच्छा एंटासिड साबित हो सकता है. चिकनपॉक्स होने पर स्किन की जलन को बेकिंग सोडे के जरिये ठीक किया जा सकता है. यह स्किन को ठंडा करने में मदद करता है. जुकाम होने पर यदि ठीक न हो तब बेकिंग सोडे को पानी में मिला कर सेवन करे, नाक में जमे म्यूकस से राहत मिलेगी.
किसी की खामोशी में भी छिपा होता है ‘डिप्रेशन’ जानिए…
शरीर में दर्द होने पर भी बेकिंग सोडे और गुनगुने पानी का सेवन किया जा सकता है. यदि मिर्च वाला खाना खाने पर जीभ जलने लगे तब थोड़ा सा बेकिंग सोडा मुंह में रख ले, जीभ की जलन खत्म हो जाएगी. मुंह के छालों के लिए भी यह लाभकारी है. बेकिंग सोडा इन समस्याओ में बेस्ट विकल्प है.