जानिए? सिगरेट पीने के बाद चाय-कॉफी पीने का मन करता है।

अक्सर लोगों को सिगरेट पीने के बाद चाय-कॉफी पीने का मन करने लगता है, लेकिन क्या कभी आपने इसका कारण जानने की कोशिश की है? अगर नहीं, तो आईए बताए आपको ऐसा क्यों होता है।

इस पर एक नया शोध किया गया है जिसके अनुसार, इसके लिए आपके जीन जिम्मेदार होते हैं। शोध में बताया गया है कि सिगरेट में मौजूद निकोटिन शरीर को बूस्ट करने के लिए ज्यादा से ज्यादा इस तरह के नशीले पदार्थ लेने को मजबूर बनाता है। 
कॉफी में कैफीन होती है, इस वजह से लोग कॉफी पीना पसंद करते हैं। शोधकर्ता, कैफीन और सिगेरट के बीच संबंध को जानने के लिए काफी उत्सुक थे इसलिए उन्होंने ये शोध किया। 
नॉर्वे में हुए इस शोध में शोधकर्ताओं ने पाया कि जो लोग तंबाकू का अधिक सेवन करते हैं उनमें सिगरेट पीने के बाद कॉफी की तलब ज्यादा लगती है। वहीं ब्रिटिश लोग कॉफी की जगह चाय पीना पसंद करते हैं। 
शोधकर्ताओं का कहना है कि कई बार सिगरेट उस ड्रग को खत्म कर देती है और इस वजह से कई लोगों को अधिक मात्रा में कॉफी पीने की तलब होने लगती है। वैज्ञानिकों ने निष्कर्ष निकाला कि सिगरेट कैफीन की ज्यादा मात्रा लेने को मजबूर कर देती है। 
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com