जापान की NTT कंपनी ने भारत में विस्तार पर 16 करोड़ डॉलर करेगी निवेश...

जापान की NTT कंपनी ने भारत में विस्तार पर 16 करोड़ डॉलर करेगी निवेश…

आईटी और दूरसंचार सेवा देने वाली एनटीटी कम्यूनिकेशन ने भारत में डेटा केंद्रों के विस्तार पर 16 करोड़ डॉलर से अधिक की निवेश योजनाओं की घोषणा की है। यह कंपनी जापान की निप्पन टेलीग्राफ एंड टेलीफोन समूह का हिस्सा है।जापान की NTT कंपनी ने भारत में विस्तार पर 16 करोड़ डॉलर करेगी निवेश...ITR की डेडलाइन बढ़ाने पर हो रहा है फैसला, 31 जुलाई है अभी आखिरी तारीख…

जिसने अपनी संबंद्ध कंपनी एनटीटी कम्यूनिकेशन इंडिया नेटवर्क सर्विसेज (एनटीटीसीआईएनएस) के माध्यम से देश की बढ़ती डिजिटल मांग को पूरा करने के लिए अंतरराष्ट्रीय डेटा नेटवर्क सेवाओं की शुरुआत की है।

बड़ा खुलासा: कैग रिपोर्ट का रेलवे पर असर, फूड क्वलिटी पर सख्त हुआ IRCTC

यह निर्माण कार्य एनटीटी कॉम की एक सब्सिडरी नेट मैजिक के माध्यम ये किया जाएगा। नेट मैजिक के एमडी एवं सीईओ शरद संघी ने कहा कि आज के डिजिटल युग में आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर की मांग तेजी से बढ़ रही है। उन्होंने बताया कि एनटीटी कॉम मुंबई और बेंगलुरू स्थित दो नए डेटा केंद्र में 160 मिलियन अमेरिकी डॉलर के निवेश का फैसला लिया है, जो अप्रैल 2018 तक चालू हो जाएंगे।  

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com