अमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स साइट पर जहां फेस्टिवल सेल शुरू हो चुकी है, वहीं रिलायंस जियो ने भी फेस्टिवल सेल लेकर आया है। जियो फेस्टिवल सेलिब्रेशन में तहत  JioFi डिवाइस पर भारी छूट दे रहा है। यानी जियो फाई को आप इस समय आधी कीमत पर खरीद सकते हैं। 

इस JioFi डिवाइस की कीमत 1,999 रुपये है जबकि सेल में इसे आप सिर्फ 999 रुपये में खरीद सकते हैं। यह ऑफर सिर्फ जियो फाई के M2S मॉडल के लिए ही है। यह ऑफर 20 सितंबर से 30 सितंबर तक ही है। बता दें कि कंपनी ने इसे सितंबर 2016 में पेश किया था।
कंपनी के दावे के मुताबिक जियो फाई की डाउनलोडिंग स्पीड 150Mbps और अपलोड स्पीड 50Mbps है। इसके जरिए एक बार में 32 डिवाइस को कनेक्ट किया जा सकता है। इसमें 2300mAh की बैटरी है। इसकी शुरुआती कीमत 2,899 रुपये थी जो अब 1,999 रुपये रह गई है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features