हाल ही में जियो के 199 रुपये और 299 रुपये वाले प्लान लॉन्च होने के बाद टेलीकॉम इंडस्ट्री में एक बार फिर से डाटा वॉर छिड़ गया है। जियो के जवाब में पहले वोडाफोन, फिर आइडियाऔर अब एयरटेल ने सस्ता प्लान लॉन्च किया है। एयरटेल ने इस बार 93 रुपये का कॉलिंग और डाटा बेनिफिट वाला प्लान पेश किया है।
Airtel ने जियो के 98 रुपये वाले प्लान के जवाब में 93 रुपये का प्लान पेश किया है। इस प्लान की वैधता 10 दिन होगी और इसके तहत सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी कॉलिंग, 1GB 3G/4G डाटा और रोज 100 sms मिलेंगे। अच्छी बात यह है इस प्लान में रोमिंग में भी आउटगोइंग फ्री है।
बता दें कि जियो के 98 रुपये वाले प्लान की वैधता 14 दिन है और इसके तहत अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 2.1 जीबी डाटा मिलता है। साथ ही जियो टीवी और जियो ऐप के सब्सक्रिप्शन मिलता है।