जिले में मिल चुके अबतक 12869 संक्रमित, अस्पतालों में 3276 एक्टिव केस….

जिले में कोरोना वायरस कहर बरपा रहा है। अब तो मौतों का रिकॉर्ड बनाने लगा है। सोमवार को जिले में सर्वाधिक 16 मौतें हुईं हैं, जिसमें सात महिलाएं और नौ पुरुष हैं। वहीं, जिले में 241 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं।

उधर, शहर के सात कोविड हॉस्पिटल से 63 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया। 169 होम आइसोलेशन पूरा कर स्वस्थ घोषित किए गए। अब जिले में कोरोना पॉजिटिव 12869 हो गए, उसमें से 386 की मौत हो चुकी है, जबकि 9198 स्वस्थ हो चुके हैं। अब एक्टिव केस 3276 हो गए हैं। वहीं, सीएमओ ने नौ स्वस्थ हुए मरीजों का आंकड़ा पोर्टल से हटा दिया है, तर्क है कि डुप्लीकेट आइडी से दर्ज थे।

सीएमओ डॉ. अनिल मिश्रा के मुताबिक कोरोना से सात महिलाएं और नौ पुरुष की इलाज के दौरान मौत हो गई। उसमें देवकी निवासी 75 वर्षीय महिला, बर्रा निवासी 76 वर्षीय महिला, गीता नगर निवासी 75 वर्षीय महिला, अंबेडकर नगर निवासी 60 वर्षीय महिला, जूही गौशाला निवासी 61 वर्षीय महिला, जाजमऊ निवासी 55 वर्षीय महिला, गिरसी निवासी 55 वर्षीय महिला हैं, जिन्हें मधुमेह, हाइपरटेंशन, एनीमिया, निमोनिया, एक्यूट रेस्पिरेट्री डिस्ट्रेस सिंड्रोम, सीओपीडी, फेफड़े में कैंसर से पीडि़त थीं। वहीं, नजीराबाद निवासी 65 वर्षीय पुरुष, ग्वालटोली निवासी 62 वर्षीय पुरुष, मीरपुर निवासी 60 वर्षीय पुरुष, सिविल लाइंस निवासी 60 वर्षीय पुरुष, गुप्तार घाट निवासी 60 वर्षीय पुरुष, दर्शन पुरवा निवासी 65 वर्षीय पुरुष, माल रोड निवासी 57 वर्षीय पुरुष, पुराना कानपुर निवासी 64 वर्षीय पुरुष, यशोदा नगर निवासी 54 वर्षीय पुरुष हैं। इन्हें मधुमेह, हाइपरटेंशन, एक्यूट रेस्पिरेट्री डिस्ट्रेस ङ्क्षसड्रोम, निमोनिया, क्रॉनिक किडनी डिजीज, हार्ट की बीमारी और सेप्टीसीमिया से पीडि़त थे।

232 हुए स्वास्थ्य

कोरोना को हराने में 232 कामयाब हुए हैं। इसमें से 63 मरीजों को स्वस्थ होने पर कोविड हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया गया। वहीं, 169 का होम आइसोलेशन पूरा कर स्वस्थ घोषित किए गए। इसमें से रामा मेडिकल कॉलेज से 19, नारायणा मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल से 14, रीजेंसी हॉस्पिटल से 12, कांशीराम संयुक्त चिकित्सालय से सात, हैलट हॉस्पिटल से छह, जीटीबी हॉस्पिटल से तीन व ज्यूस हॉस्पिटल से दो मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com