जेटली ने किसानों के लिए लॉन्च किया भारत का पहला एग्री ऑप्शन ट्रेडिंग टूल, ये होंगे फायदे

जेटली ने किसानों के लिए लॉन्च किया भारत का पहला एग्री ऑप्शन ट्रेडिंग टूल, ये होंगे फायदे

राष्ट्रीय कमोडिटी और डेरिवेटिव्स एक्सचेंज लिमिटेड (एनसीडीईएक्स) जोकि भारत में कृषि उत्पादों का सबसे बड़ा बाजार है, उसने रविवार को भारत के पहले ग्वार ऑप्शन बीजों को लॉन्च किया। इससे किसान कीमत बढ़ने के खतरे से खुद को बचा सकेंगे। इस एग्रो ऑप्शन का उद्घाटन वित्त मंत्री अरुण जेटली ने किया। इससे एनसीडीईएक्स प्लेटफॉर्म राजस्थान के कुछ समुदायों में बड़ी संख्या में अनौपचारिक व्यापार केंद्र के साथ पहले से ही अनौपचारिक ऑप्शंस ट्रेडिंग के किसी रूप में शामिल है।जेटली ने किसानों के लिए लॉन्च किया भारत का पहला एग्री ऑप्शन ट्रेडिंग टूल, ये होंगे फायदे

बजट से पहले सरकार को लगा महंगाई का झटका, 8.4 फीसदी IIP आंकड़ों से राहत…

जेटली ने किसानों को देश को अनाज की कमी से उबारने की वजह से तारीफ की। उन्होंने कहा कि एनसीडीईएक्स का यह उपक्रम किसानों को अपनी उपज से ज्यादा पैसा कमाने में मदद करेगा। जेटली ने कहा- यह हमारे कृषि वर्ग के लिए सबसे बड़ा विकास बाजार है। किसानों के पास इस आर्थिक साधन के जरिए व्यापार करने का विकल्प होगा। हम एक कमी के समय से आए हैं लेकिन किसानों ने इस परिस्थिति को बदल दिया। इसी वजह से विकास का फायदा किसानों को देना देश की प्राथमिकता है। यह ऑप्शन किसानों के लिए जोखिम का स्तर कम करेगा और उन्हें अपने उत्पाद की बेहतर कीमत मिल सकेगी।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com