नए साल 2018 के सेलिब्रेशन की तैयारी हो गई है और बॉलीवुड सेलेब्स भी इस पार्टी मूड में आ गए हैं। नए साल का सेलिब्रेशन क्रिसमस के दिन से ही शुरू हो जाता है और इंडस्ट्री के चमकते सितारों को तो पार्टी करने का बस मौका चाहिए होता है। वैसे, क्रिसमस की धूम बॉलीवुड के टाइगर सलमान ख़ान से लेकर खिलाड़ी अक्षय कुमार और करण जौहर के क्यूट बच्चे यश और रूही पर भी छाया हुआ है।Bigg Boss 11: बातों-बातों में सलमान ने किया विनर का खुलासा…
इन्टरनेट पर क्रिसमस और न्यू ईयर की पार्टी मनाते हुए बॉलीवुड सेलेब्स की तस्वीरें पिछले कई दिनों से वायरल हो रही हैं। वैसे, सोशल मीडिया पर भी इन सेलेब्स ने अपने सेलिब्रेशन की तस्वीरें पोस्ट की हैं। आइये देखिये-
सबसे पहले हम आपको बतातें हैं टाइगर का सेलिब्रेशन। सलमान और कटरीना कैफ़ के लिए यह क्रिसमस डबल सेलिब्रेशन का मौका है। 22 दिसम्बर को रिलीज़ हुई उनकी फ़िल्म ‘टाइगर जिंदा है’ बॉक्स ऑफिस पर कमाल जो दिखा रही है। कटरीना ने क्रिसमस को सेलिब्रेट करते हुए सलमान और फ़िल्म के डायरेक्टर अली अब्बास ज़फर के साथ अपनी कुछ सेल्फ़ीज सोशल अकाउंट पर शेयर की है-
कटरीना ने सिर्फ अपनी फ़िल्म ‘टाइगर जिंदा है’ की टीम के साथ ही इस पर्व को नहीं मनाया, बल्कि वो बॉलीवुड की पटाखा गुड्डी आलिया भट्ट के साथ भी नज़र आईं, देखिये तस्वीर-
इसके अलावा खिलाड़ी कुमार अक्षय ने भी क्रिसमस के इस दिन को मज़े से अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना के साथ सेलिब्रेट किया। क्रिसमस ट्री के सामने त्विक्ले और अक्षय देखिये कैसे बच्चों जैसे नाच रहे हैं। फ़िल्मों की बात की जाए तो अक्षय जल्द ही अपनी आने वाली फ़िल्म ‘पैड मैन’ के प्रमोशन में लगने वाले हैं। अक्षय के साथ इस फ़िल्म में राधिका आप्टे और सोनम कपूर भी हैं, यह फ़िल्म 26 जनवरी 2018 को रिलीज़ होगी।
वहीं, दूसरी तरफ इन दिनों बॉलीवुड के ‘जुड़वा’ हीरो बने वरुण धवन ने इस ख़ास दिन को ख़ास बच्चों के साथ सेलिब्रेट किया। वरुण ने इन बच्चों को खूब सारे गिफ्ट्स भी बाटें और इनके चेहरे पर मुस्कुराहट भी लायी। वरुण जल्द ही अनुष्का शर्मा के साथ फ़िल्म ‘सुई धागा’ में नज़र आएंगे।
सबसे छोटे और क्यूट स्टार किड में से एक हैं करण जौहर के बच्चे यश और रूही भी और इन्होंने ने भी अपने पहले क्रिसमस को खूब एन्जॉय किया। पापा करण ने इनकी तस्वीर भी अपने सोशल अकाउंट पर भी शेयर की-